LUCKNOW : ग्रामीण स्तर पर रोज़गार मुहैया कराने की मुहिम में जुटे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडगरी का यदि यह प्रयोग सफल होता है तो फिर भारत को विश्वगुरू बनने से कोई नहीं रोक सकता। जी हां देश के प्रत्येक गांव में गोबर से पेंट (Dung paint) बनाने की फैक्ट्री खुलवाने की तैयारी में एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी जुटे हुए हैं।
गडकरी के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए उनके मंत्रालय ने एक मास्टर प्लान तैयार किया है। प्लान के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की कास्ट 15 लाख रूपये तक आएगी। दरअस्ल मार्च 2020 में नितिन गडगरी ने गोबर से पेंट बनाने के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग को प्रेरित किया था।
अब खबर यह आ रही है कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, जयपुर की कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट ने उनके इस सपने को सच कर दिखाया है। और इस तरह के अनोखे पेंट को तैयार करने में कामयाबी हासिल कर ली है।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद बताया कि गोबर (Dung paint) से बना अनोखा पेंट लांच होने के बाद इसकी मांग में जबर्दसत तेजी है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में ट्रेनिंग की व्यवस्था जयपुर में की गयी है। ट्रेनिंग के वास्ते इतने आवेदन आ रहे है कि सभी की ट्रेनिंग नहीं हो पा रही है। व्यवस्था के बाद भी साढ़े तीन सौ लोग वेटिंग लिस्ट मे हैं।
गोबर (Dung paint) से पेंट बनाने की ट्रेनिंग की अवधि एक् हफ्ते की है। केन्द्रीय मंत्री की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रेनिंग हासिल कर इस की फैक्ट्री का संचालन अपने अपने गांव में करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग रोजगार से जुड़े।
गौरतलब है कि नितिन गडकरी ने बीते 12 जनवरी, 2021 को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की तरफ से तैयार गोबर से बना प्राकृतिक पेंट लॉन्च किया था। यह पेंट इकोफ्रेंडली है। पहला ऐसा पेंट है, जो विष-रहित होने के साथ फफूंद-रोधी, जीवाणु-रोधी गुणों वाला है। गाय के गोबर (Dung paint) से बने और भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित, यह पेंट गंधहीन है। यह पेंट दो रूपों में उपलब्ध है – डिस्टेंपर तथा प्लास्टिक इम्यूलेशन पेंट के रूप में मार्केट में आया है।