अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जारी किया आदेश
LUCKNOW : उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा है कि किसी भी पंचायत में अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा है जिसके पास राशन कार्ड नहीं है तो उसे 1 हजार रुपये की सहायता तत्काल दी जाएगी जब तक उसका राशन कार्ड नहीं बन जाए गम्भीर रूप से बीमार निराश्रित व्यक्ति के पास, यदि आयुष्मान भारत योजना अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड नहीं है, तो उसे तात्कालिक मदद के तौर पर 02 हजार दिए जाएं किसी निराश्रित व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिवार के अन्तिम संस्कार के लिए 5 हजार की आर्थिक मदद दी जाए प्रदेश के बाॅर्डर क्षेत्र में कामगारों/श्रमिकों के लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था प्रभावी रूप से संचालित होती रहे।
आकाशीय बिजली की घटनाओं से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए तकनीक का उपयोग किया जाए टिड्डी दल के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए कीटनाशक रसायनों का नियमित छिड़काव किया जाए बरसात के मौसम से पूर्व तालाबों से मिट्टी की खुदाई के कार्य में मनरेगा श्रमिकों का उपयोग किया जाए वृक्षारोपण अभियान में रोपित होने वाले पौधों के लिए गड्ढे खोदने का कार्य अभी से मनरेगा श्रमिकों से कराया जाए.
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद अब तक कुल 4462 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, कोरोना वायरस से अब तक प्रदेश में 204 लोगों की मौत हुई है, प्रदेश में रिकवरी रेट लगभग 59 % चल रहा है कल 8659 सैंपल की टेस्टिंग हुई और 9091 सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं को भेजे गए, हमारी टेस्टिंग की क्षमता लगातार बढ़ रही है कल टेस्टिंग के लिए 5-5 सैंपल के 667 पूल लगाए गए और 10-10 सैंपल वाले 55 पूल लगाए गए, 5 सैंपल वाले पूल में 102 पूल पॉजिटिव पाए गए, 10 सैंपल वाले पूल में से 8 पॉजिटिव पाए गए।