SARKAR TODAY : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal singh yadav) ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को ईमानदार बताया है। उन्होंने कहा है कि सीएम योगी तो ईमानदार हैं, लेकिन नौकरशाही में व्यापक भ्रष्टाचार चरम पर है। इसी कारण जनता परेशान होकर चुप्पी साधे हुए है जिसका जवाब चुनाव में मिलेगा।
दरअस्ल शिवपाल सिंह यादव (Shivpal singh yadav) पूरी शिददत के साथ यूपी का आगामी चुनाव लड़ना चाहते हैं। अभी तक उनकी कोशिश सपा में शामिल होने की थी लेकिन अखिलेश यादव के रवैये से उन्हें इस बात का अहसास हो चुका है कि साइकिल चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ना उनके लिए मुश्किल है।
शिवापाल सिहं यादव (Shivpal singh yadav) ने कहा कि भ्रष्टाचार पूरे प्रदेश में फैला हुआ है। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर की थी और कहा था आप तो ईमानदार हैं लेकिन नौकरशाही मे भ्रष्टाचार फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र ताखा में भी कई अधिकारी बिना पैसे लिए काम नहीं करते हैं।
शिवपाल सिंह यादव (Shivpal singh yadav) ने कहा कि तहसीलदार ताखा और लेखपाल बिना पैसे लिए काम नहीं करते हैं। ताखा में तहसीलदार खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं। यदि सुधार नहीं किया तो वो क्षेत्र की जनता के साथ धरने पर बैठ जाएंगे।