SARKAR TODAY : इजरायल Israelऔर लेबनान के बीच युद्ध की आहट साफ सुनाई दे रही है। मिल रही खबरों के मुताबिक नया युद्ध भयंकर होगा और नये प्रकार की शस्त्रों और तकनीक से लड़ा जाएगा। अभी तक हुए युद्धों में हिजबुल्ला इजरायल पर भारी पड़ा है।
हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह का ताजा बयान इस ओर इशारा कर रहा है कि जल्द ही एक नये युद्ध का आगाज होने वाला है। उन्होंने कहा है कि ”लेबनानी—शिया आंदोलन किसी इजरायली Israelयुद्ध से नहीं डरता”, और वह इसके लिए पूरी तरह तैयार है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नसर के हवाले से कहा, हम युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और हमें यकीन है कि हम इसे जीतेंगे। पिछले दो दिनों में लेबनान और इजराइल Israel के बीच रॉकेट के आदान-प्रदान के बाद नसरल्लाह की टिप्पणी आई है।
हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान में गुरुवार को इजरायल Israel के हवाई हमले के जवाब में कब्जे वाले शेबा फार्म में इजरायल के ठिकानों के खिलाफ शुक्रवार को रॉकेट दागे। वहीं कुछ फिलीस्तीनी संगठनों ने गुब्बारों में विस्फोटक भर कर इजरायली Israel सीमा में उड़ाये जिसमें विस्फोट के बाद खेतों में आग लग गयी थी।
इजरायल ने कर दी हमलों की शुरूआत
एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली israel सेना ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अल-सदना शहर के बाहरी इलाके में 10 तोपें और बस्त्रा और कफरशुबा में 30 तोपें गिरीं, जिससे इलाके में कई जगह आग लग गई। एक बयान में कहा गया है कि लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के समन्वय से क्षेत्र में शांति बहाल करने की कोशिश में सेना को जमीन पर तैनात किया गया था।
अमेरिका को झटका, बशर अल असद चौथी बार चुने गये प्रेसीडेंट
ईरान के यूरोनियम बनाने की खबरों से यूरोप और अमेरिका में खलबली