LUCKNOW : आखिरकार योगी सरकार का बहुप्रतिक्षित मंत्रीमंडल विस्तार हो ही गया। एक कैबिनेट मिनिस्टर समेत पांच अन्य मंत्रियों को को गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई। इसके अतिरिक्त उन चार नामों की घोषणा कभी कर दी गयी जिन्हें एमएलसी बनाया गया है। सबसे पहले यूपी मंत्रीमंडल (YOGI SARKAR ) के नये मंत्री इस प्रकार है।
जितिन प्रसाद, संगीता बिंद, धर्मवीर प्रजापति, पलटूराम, छत्रपाल गंगवार, दिनेश खटिक,संजय गोंड़ यह वह चेहरे है जिन्हें मंत्री बनाया गया है। मंत्री बनाये गये लोगों में क्षेत्रीय और जातिय संतुलन को साधने का भरपूर प्रयास किया गया है। YOGI SARKAR
सदस्य विधान परिषद के तौर पर इन चार नामों पर मोहर लगी है जो इस प्रकार है।
शामली के वीरेंद्र सिंह गुर्जर, मुरादाबाद के गोपाल अंजान भुर्जी, शाहजहांपुर के जितिन प्रसाद और गोरखपुर से संजय निषाद को एमएलसी बनाया गया है। संजय निषाद और जितिन प्रसाद का नाम पहले से फाइनल था। एक जिसकी सभी को संभावना थी कि उन्हें भी एमएलसी बनाया जाएगा वह रह गया। बेबी रानी मौर्या जोकि गर्वनर पद से इस्तीफा देकर यूपी की राजीनति में सक्रिय हो रही थी उनको न तो मंत्री बनाया गया और न ही एमएलसी। YOGI SARKAR
मंत्री बने लोगों में जितिन प्रसाद ब्रहमण चेहरे के तौर पर शामिल किये गये है। जबकि अन्य चेहरे पिछड़ी दलित और अति पिछड़ी जातियों को प्रतिनिध्त्वि देने के लिए लाये गये है। YOGI SARKAR
1) जितिन प्रसाद (शहाजहांपुर) – (ब्राह्मण – सवर्ण)
2) संगीता बलवंत बिंद (ग़ाज़ीपुर) – (मल्लाह ओबीसी)
3) धर्मवीर प्रजापति (आगरा) – (कुम्हार – ओबीसी)
4) पलटूराम (बलरामपुर) – (अनुसूचित जाति)
5) छत्रपाल गंगवार (बरेली) – (कुर्मी – ओबीसी
6) दिनेश खटिक (मेरठ) – (दलित – एससी)
7) संजय गोंड (सोनभद्र) – (अनुसूचित जनजाति – एसटी)
Priyanka Gandhi ने सौंपी पंकज श्रीवास्तव को कमान