Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेश की खबरेंLAKHIMPUR KHIRI में मंजूनाथ का मर्डर, मधु​मिता की हत्या...और अब किसान, यही...

LAKHIMPUR KHIRI में मंजूनाथ का मर्डर, मधु​मिता की हत्या…और अब किसान, यही है पहचान?… पार्ट 1

LAKHIMPUR KHIRI : तराई बेल्ट का मक्का कहे जाने वाले लखीमपुर खीरी (LAKHIMPUR KHIRI) की दास्तान में मौजूदा जामने ने ऐसे जख्म दिये है जो जल्द भरने वाले नहीं। समृद्ध इतिहास समेटे लखीमपुर खीरी की पहचान कभी दुधवा नेशनल पार्क और बिली अर्जन से होती थी। उससे पहले खीरी (LAKHIMPUR KHIRI) को आजादी के मतवालों का शहर कहा जाता था। लेकिन आज का खीरी मंजूनाथ शंम्बुगम की क़ब्रगाह और कवियत्री मधुमिता की जलती चिता के तौर पर याद किया जाता है। रही सही कसर इस तिकुनिया कांड ने पूरी कर दी। पूरी दुनिया में अब लखीमपुर खीरी की ताजा पहचान किसानों को कार से रौंदने के तौर पर बन रही है।

खीरी (LAKHIMPUR KHIRI) में जो भी कांड हुआ वह राष्ट्रीय फलक पर जरूर चमका। चाहे इंडियन आयल के ईमानदार सेल्स अधिकारी मंजूनाथ हो, कवियत्री मधुमिता हो, इंजीनियर मनोज हो, बाढ़ हो, नरभक्षी टाइगर हो या फिर वह 60 वर्ष की वह बुर्जग महिला जिसका रेप बदला लेने के लिए किया गया हो। फिलहाल खीरी लंबे समय से शांत था यहां कोई ऐसा कांड नहीं हुआ था जिसकी चर्चा हो।
लेकिन तिुकनिया कांड ने ऐसा तहलका मचाया कि खीरी से लेकर दिल्ली तक सिर्फ इसी कांड की चर्चा हो रही है। भारत नेपाल सीमा पर बसा तिकुनिया को खीरी के बाहर कम लोग ही जानते थे। लेकिन भारत सरकार में गृह राज्यमंत्री बने अजय मिश्रा का ताल्लुक इसी गांव से है। अजय मिश्रा बीजेपी की राजनीति लंबे समय से कर रहे हैं। विभिन्न पदो से होते हुए अजय खीरी (LAKHIMPUR KHIRI) के सांसद बने और हाल ही में उनहें ब्रहमण चेहरे के तौर पर मोदी मंत्रीपरिषद में राज्यमंत्री बनाया गया।
लखीमपुर खीरी (LAKHIMPUR KHIRI) के तिकुनिया, सिघाई, गौरीफंटा, चंदन चौकी, सम्पूर्णानगर, पलिया, निघासन, भीरा आदि क्षेत्र को किसानों की मेहनत और प्रकृति के वरदान से ऐसा आर्शीवाद मिला है कि यहां रिकार्ड गन्ने की पैदावार होती है। यहां का किसान जागरूक है, हाईटेक है और अपने अधिकारों के लिए लड़ाता है। यहां का किसान प्रदेश के अन्य इलाकों के किसानों की तरह बदहला नहीं है। उसे धरती का सीना चीर कर अपने हिस्से के हक की फसल को उगाना आता है तभी तो वह उन्नतशील किसान कहलाता है।
पार्ट टू में पढ़िये 60 वर्षीय बुर्जग महिला का क्यों हुआ था वीभत्स तरीके से लखीमपुर खीरी (LAKHIMPUR KHIRI) में रेप….

How to Design a Fitness App UI in Sketch dianabol for sale How to Train if You Have an Injury | Nerd Fitness
SHARUKH KHAN ने खुद प्लांट की है, बेटे आर्यन की ड्रग्स की कहानी! (सुपर एक्सक्लूसिव)

BAJRANG DAL की चली ”सेकेंड हैंड जवानी” पर लाठी तो मांगी मॉफी

Ayodhya के बीजेपी विधायक नाराज़!

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular