दंगल में नहीं जंगल में यह काम कर रहा था आशीष मिश्रा
एसआईटी की पकड़ में आये र्फाच्युनर चालक शेखर ने खोले राज़
लखीमपुर खीरी — तिकुनिया हिंसा में सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर इंतजार कर रही है। जिस फाच्यूनर चालक शेखर को पुलिस ने पकड़ा था उसने कातिल बयान दिया है। यदि उसका बयान सही है तो फिर मंत्री पुत्र को सजा से कोई नहीं बचा सकता। ड्राइवर शेखर ने एसआईटी को बयान दिया है कि मंत्री पुत्र अशीष मिश्रा Ashish Mishra दंगल में नहीं था। बल्कि वह अंकित दास के साथ प्रर्दशन वाले जंगल में गया था।
शेखर ने सिर्फ इतना ही नहीं बताया बल्कि उसने आशीष Ashish Mishra के और भी कई राज उगल दिये। शेखर की माने तो आशीष के पास उस समय दो असहले भी मौजूद थे। अशीष और अंकित रिपीटर गन और रिवाल्वर लेकर गये थे प्रर्दशन चलने वाले इलाके में।
अंकित दास और आशीष मिश्रा Ashish Mishra लगातार इस बयान को दोहरा रहे हैं कि वह लोग दंगल में थे। पुलिस ने दंगल में मौजूद रहने के साक्ष मांगे तो यह लोग साक्ष्य उपलब्ध नहीं करा सके। तभी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है।
Widow विधवा भाभी को दवा दिलाने के बहाने किया …. कानुपर की घटना
सेना के अधिकारी ने दोस्त की रूसी पत्नी का किया रेप