LUCKNOW : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर योगी सरकार yogi sarkar पर हमलावर हुए हैं। आज पार्टी दफ्तर में आरएस कुशवाहा, कादिर राणा और हरि किशोर तिवारी की ज्वाइनिंग पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कहा है कि अब जनता को योगी सरकार नहीं बल्कि योग्य सरकार चाहिए।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत पाक बंगलादेश और नेपाल से पीछे छूट गया है। सबसे कम वजन के बच्चे कही है तो वह भारत में। सबसे कुपोषित बच्चे यूपी में हैं। बच्चों की पूरी पढ़ाई बर्बाद कर दी बीजेपी yogi sarkar ने। सभी वर्ग के लोगों को धोखा दिया है। यह नारे में अच्छे लगते हैं। जो नौकरियां मिली है वह प्रचार में मिली है हकीकत में नहीं। लोकतंत्र में आवाज उठाओगे तो टायर से कुचल दिये जाओगे।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार yogi sarkar गन्ने का बकाया आज तक नहीं दे पाई। यूपी में बिजली का संकट है। उन्होंने कहा कि महंगी बिजली खरीद कर सरकार ने बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार का काम सिर्फ नाम बदलना, रंग बदलना, नेम प्लेट बदलावाना, स्टूल पर बिठाना, गंगा जल छिड़कवाना, कार पलटवाना भर रह गया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार बनाने के लिए निकल चुकी है और जनता का सहयोग भी मिल रहा है।
Social Media की दुनिया में फेसबुक के अब गिने चुने दिन, टिकटॉक और टेलीग्राम बने..
”खबर खतरनाक” गूंगी—बहरी महिलाओं के साथ बलत्कार, बच्चे को दिया जन्म
ट्रस्ट के लोग मंदिर के नाम पर भीख मांग कर अपना घर भर रहे हैं : महंत धर्मदास