अब्दुल्ला आजम को बनाया गया सचिव
Lucknow : सपा की राज्य कमेटी State committee में आजम को नहीं बल्कि अबदुल्ला को जगह दी गयी है। 75 जिलों वाले उत्तर प्रदेश में सपा की राज्य कमेटी में 72 नाम है। ज्यादातर चेहरे पुराने है। जातिगत दृष्टि से ओबीसी और पिछड़े वर्ग को तरजीह दी गयी है।
जेल में बंद है आजम खां
राज्य कमेटी State committee में पहले नम्बर पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल है जबकि 19वें नम्बर पर अब्दुल्ला आजम खां है। उन्हें सचिव बनाया गया है। गौरतलब है कि आजम खां की आजकल तबियत ठीक नहीं है और जेल में बंद है। जबकि सपा में अखिलेश यादव की लीडरशिप में युवाओं को मौका दिया जा रहा है।
आजम के सुझाये नाम को जरूर मिलता था टिकट
राज्य कमेटी State committee में अब्दुल्ला को जगह मिलने का मतलब कि अब आगे से वह ही आजम खां की राजीनति को आगे बढ़ाएंगे। हालांकि आजम खां एंड फैमली लंबे समय से जेल में है और परेशान है। अभी तक पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने से पहले आजम खां की सलाह लेती थी और उनके सुझाऐ नाम को जरूर टिकट मिलता था।
Widow विधवा भाभी को दवा दिलाने के बहाने किया …. कानुपर की घटना
बागपत टीका कांड : एसओ पाण्डेय समेत 10 पुलिसकर्मियों पर गाज
राखी सांवत का सरेआम चुम्मा लेने वाले मीका सिंह के डर से इस सेलीब्रेटी ने बेचा मकान!
हिंदू समाज को अजेय बनाने वाली पुस्तक पांच का विमोचन पांच दिन बाद