E X C L U S I V E ….. S T O R Y
Sarkar Today : 2017 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी से गठबंधन कर भले ही अखिलेश यादव चुनाव हार गये हों लेकिन उन्हें एक ऐसा नेता (Leader) मिल गया जिसने बाजी को पलटा दिया। सपा—बसपा गठबंधन के दौरान अखिलेश यादव की बातचीत अक्सर नेता इन्द्रजीत सरोज (Leader) से होती थी। हुनर को पहचानने वाले अखिलेश यादव ने पहचान किया कि जिस हीरे की तलाश उन्हें है वह नेता इन्द्रजीत सरोज (Leader) ही है। बस फिर क्या था अखिलेश तभी माने जब नेता इन्द्रजीत सरोज (Leader) सपा में आ गये। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेता इन्द्रजीत सरोज को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया और उन्हें महत्वूपर्ण जिम्मेदारी पर लगा दिया।
मंच से कम बोलते हैं सरोज
शांत स्वभाव के नेता सरोज (Leader) मंच से कम ही बोलते हैं। स्व0 काशीराम के चेले नेता इन्द्रजीत सरोज (Leader) को संगठन का गुरू माना जाता है। उन्होंने ही बीएसपी को कैडरबेस्ड पार्टी का स्वाद चखाया और एक बड़ा सगंठन खड़ा किया। सपा में आने के बाद नेता इन्द्रजीत सरोज (Leader) ने बसपा के उन नेताओं से बातचीत शुरू कि जो बहन जी से खुश नहीं थे। बीएसपी में उस समय तक कांशीराम के बनाए गये संगठन डीएस—4 के नेताओं का बोलबाला था। और कोई भी नेता मायावती की राजनीतिक महत्वकांक्षा से खुश नहीं था। बीएसपी में रहकर किसी भी नेता की इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह मायावती के सामने मुह खोल सके।
सम्मान की रक्षा का वचन
नेता सरोज (Leader) ने सभी नेताओं से बात की और उन्हें सपा में आने का आफर दिया। सरोज सपा और बसपा के नेताओं के बीच का पुल बने। यह काम एक दिन में नहीं हुआ बल्कि इस काम को करने में पूरे तीन वर्ष का समय लगा। जब बसपा के पावरफुल नेताओं की समझ में आ गया कि सपा में उनके मान सम्मान की रक्षा होगी तो उन्हांने सपा में आना शुरू कर दिया।
बीजेपी गच्चा खा गयी
भारतीय जनता पार्टी अखिलेश यादव की इस मुहिम को समझ नहीं पाई और गच्चा खा गयी। अखिलेश यादव ने भी बीजेपी/ कांग्रेस और मायावती को पारिवारिक कलाह में उलझाए रखा और अंदर ही अंदर संगठन को मज़बूत करते चले गये। उनके इस काम की विपक्षी दलों को कानो—कान ख़बर नहीं लगी। (Leader)
वह बड़े नेता जो आ चुके हैं सपा
बीएसपी से मेरठ मेयर — सुनीता वर्मा
बीएसपी के पूर्व विधायक — योगेश वर्मा
पूर्व सांसद — कादिर राणा
पूर्व मंत्री आर.के. चौधरी
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष लालजी वर्मा
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीएसपी राम अचल राजभर
मौजूदा विधायक असलम अली
मौजूदा विधायक हरगोविंद भागर्व
मौजूदा विधायक मोहम्मद मुजत्बा सिद्दीकी
मौजूदा विधायक हाकिम लाल बिंद
मौजूदा विधायक असलम राइनी
मौजूदा विधायक सुशमा पटेल आदि
बीएसपी से सपा आने वाले नेताओं की लंबी फेहरिस्त है। सूत्रों के मुकाबले बहुजन समाज पार्टी के कई बड़े नेताओं को सपा आना बाक़ी है। (Leader)
मंदिर निमार्ण के लिए संत सम्मेलन