Wednesday, November 20, 2024
Homeराजनीतिइस तरह होगा SAPA Main Ticket Batwara ... अखिलेश यादव ने बदल...

इस तरह होगा SAPA Main Ticket Batwara … अखिलेश यादव ने बदल दिये नियम! एक्सक्लूसिव

LUCKNOW, Sarkar Today – 28 Oct : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा में टिकट बंटवारे (SAPA Main Ticket Batwara) के नियम और शर्तं बदल दी है। अभी तक सपा में त्री—स्तीरय फार्मूले के तहत टिकट बंटवारा होता था। लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 में इसे फाइव लेयर फार्मूले में कन्वर्ट कर दिया गया है।
नई हवा है — नई सपा है, कि टैग लाइन से चुनाव में उतरी समाजवादी पार्टी में सबकुछ नया—नया सा दिख रहा है। अभी तक उम्मीदवार को सपा में टिकट (SAPA Main Ticket Batwara) हासिल करने के लिए सबसे पहले एप्लाई करना होता था। फिर पार्टी अपने स्तर से उसका सर्वे कराती थी और सबसे आखिर में उम्मीदवार का इंटरव्यू होने के बाद उसे टिकट मिल जाता था। लेकिन इसबार सपा में ऐसा नहीं है।
इस बार सपा में टिकट बंटरवारे (SAPA Main Ticket Batwara) के नियम सख्त कर दिये गये हैं। यदि आप उम्मीदवार हैं तो सबसे पहले आप की ताकत का अंदाजा पार्टी सोशल मीडिया से लगाएगी कि आप के टिवटर, फेसबुक और इंस्टा पर कितने फालोवर है। उसके बाद आप का इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू में पहला सवाल यही पूछा जाएगा कि यदि आप को​ टिकट नहीं मिलता है तो आप पार्टी तो नहीं छोड़ेंगे। फिर इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी।
पार्टी संगठन लेवल पर आप के बारे में जानकारी मुहैया करेगी और उसके बाद आपका सर्वे होगा। यदि इन चार परिक्षाओं में आप पास हो जाएगें तो सपा आप का अंतिम सर्वे खुफिया अधिकारियों की एक टीम से कराएगी। उस सर्वे रिपोर्ट के आने के बाद ही उम्मीदवार का टिकट (SAPA Main Ticket Batwara) फाइनल होगा।
सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने इस बार पूर्व खुफिया अधिकारियों की एक टीम गठित की है। इस टीम पर उम्मदीवार के अंतिम सर्वे की जिम्मेदारी है। खुफिया अधिकारियों की टीम हाईकमान केा बताएगी कि इस विधान सभा में कौन सा उम्मीदवार जीत की दहलीज छू सकता है।

SUKHDEV RAJBHAR को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंची MAYAWATI ज​बकि KALYAN?

Vehicle का आखिरी Number … यह है तो फिर हो जाएगा आप के Vehicle का Challan !

AKLISH YADAV जब—जब निकले यात्रा पर, तब—तब बनी सूबे में सपा की सरकार 2001, 2011 और अब 2021

Dainik Jagran पर चौराहे Smart लड़की और bullet सवार dabang युवक के बीच गाली गलौच मारपीट ।

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular