Saturday, November 23, 2024
Homeराजनीतिबोले Omprakash Rajbhar यूपी में खेला नहीं खदेड़ा होई उप—मुख्यमंत्री को कहा....

बोले Omprakash Rajbhar यूपी में खेला नहीं खदेड़ा होई उप—मुख्यमंत्री को कहा….

उप—मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को कहा चुप—मुख्यमंत्री

2 November, Sarkar Today : समाजवादी पार्टी से एडजेस्टमेंट होने के बाद से ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) भारतीय जनता पार्टी पर हमलवार है। उन्होंने कहा है कि यूपी में खेला नहीं खदेड़ा होई। ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को खदेड़ देगी। जबकि पिश्चम बंगाल में जनता ने बीजेपी के साथ खेला किया था। ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) डिप्टी ​सीएम केशव प्रसाद मौर्या पर भी हमलवार है।

ओमप्रकाश राजभर  ने पूछा सवाल
ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने केशव प्रसाद मौर्या को उप—मुख्यमंत्री नहीं बल्कि चुप—मुख्यमंत्री कहा है। सरकारी नौकरियों की भर्ती में जातिगत आंकड़ों को पेश करते हुए ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने सवाल पूछा है कि ​डिप्टी सीएम बताए कि 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में कितने पिछड़ों को नौकरी पर रखा गया? डिप्टी सीएम बताए कि थानों पर कितने पिछड़े तैनता है?

मउ रैली के बाद बदले बोल
ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने 27 अक्टूबर को मउ में सामाजिक भागीदारी आंदोलन के नाम पर एक बड़ी रैली की थी। उस रैली में राजभर ने मुख्यअतिथि के तौर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बुलाया था। उस रैली से पहले ओमप्रकाश राजभर औवेसी के साथ थे और शिवपाल यादव को लेकर एक मोर्चा बनाने की फिराक में थे।

बीजेपी कहती है कि बदल जाएंगे ओमप्रकाश राजभर
भारतीय जनता पार्टी की ​तरफ से ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) को लेकर जितने भी बयान आ रहे हैं वह यहीं है कि ओमप्रकाश राजभर बदल जाएंगे और चुनाव से पहले उनका गठबंधन बीजेपी से होगा। ओमप्रकाश राजभर इस सवाल पर गाली बकते हुए कहते हैं कि ऐसा हो ही नहीं सकता।

बीजेपी ने ले लिया बदला
ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने वर्ष 2017 का विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी क साथ मिलकर लड़ा था। पूर्वाचंल में ओमप्रकाश  का जलवा है और इसका फायदा बीजेपी को चुनाव में मिला और उसने सपा का पूर्वांचल का किला ध्वस्त कर दिया। इस बार राजभर सपा के साथ है। राजभर को सपा ने बीजेपी से छीना तो महज चार दिन के भीतर गाजीपुर के विधायक सुभाष पासी को बीजेपी ने सपा से छीन कर बदला ले किया।

Saifai Political Deepotsav अखिलेश का साथ “शिवपाल—रामगोपाल” मीठा हो जाए!

UP Chunaav में Nadda को मिला झटका, Himachal में हार अंदरूनी Politics गर्म!

Matdaan बहुत दूर लेकिन चुनाव आयोग पर उठने लगी अभी से उंगलियां!

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular