समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कांग्रेसी नेता इमरान मसूद
15 नवम्बर को ज्वाइन कर सकते हैं समाजवादी पार्टी!
7 November, Sarkar Today : नाम तो आप ने सुना ही होगा और उसका काम भी देखा होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक ऐसा नेता जो अपने बूते प्रत्येक विधानसभा पर यूपी कांग्रेस की लाज बचाने का काम पिछले लंबे समय से कर रहा था अब वह यूपी कांग्रेस को बॉय—बॉय बोलने जा रहा है। जी हां यहा बात हो रही है इमरान मसूद की। यूपी कांग्रेस (UP Congress) का वह सिपाही जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बखूबी अपने काम को अंजाम दे रहा था अब वह सपा में दिखेंगे।
इमरान की जगह कपिल सिब्बल
पश्चिम उत्तर प्रदेश के कद्दावर यूपी कांग्रेस (UP Congress) नेता इमरान मसूद 15 नवम्बर को लखनऊ में समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इमरान के करीबी लोगों का कहना है कि वह सपा के सिंबल पर बेहट विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। इमरान मसूद यूपी कांग्रेस (UP Congress) में अपनी उपेक्षा से नाराजा बताए जा रहे थे। इमरान ने अपने बूते उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव जिताया था। इमरान राज्यसभा जाना चाहते थे लेकिन पार्टी ने उनकी जगह कपिल सिब्बल को यूपी से राज्य सभा भेज दिया। इमरान तभी से यूपी कांग्रेस (UP Congress) पार्टी से नाराज चल रहे थे।
22 तारीख तक समय है
समाजवादी पार्टी की रणीनति के मुताबिक जिन लोगों को भी पार्टी ज्वाइन करवानी है उसकी तय समय सीमा 22 नवम्बर रखी गयी है। 22 नवम्बर को पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन है। इस दिन का समाजवादी पार्टी के दरवाजे किसी भी दल के किसी भी नेता के लिए खुले हैं। इसके बाद समाजवादी पार्टी उम्मीवारों के नाम का एलान करना शुरू करेगी। सूत्रों के मुताबिक अभी तक जैसा होता आया है इस बार वैसा नहीं होगा और किसी का टिकट काट कर किसी दूसरे को नहीं दिया जाएगा। (UP Congress)
लंबे समय से कयास
दरअस्ल इमरान मसूद कांग्रेस क्यों? आये यह भी एक बड़ा सवाल है। इमरान मसूद ने राजनीति की एबीसीडी नेता जी से सीखी। वह सपा की नर्सरी से बड़े नेता बने लेकिन फिर वह यूपी कांग्रेस (UP Congress) कांग्रेस में चले गये। दरअस्ल इमरान मसूद के चाचा राशिद मसूद के बीच किसी बात को लेकर राजनीतिक मतभेद हो गये थे जो लंबे समय तक रहे। लेकिन समय सभी जख्मों को भर देता है इमरान के साथ भी यही हुआ और अब वह तमाम मतभेदों को भुलाकर सपा में फिर से वापस आ रहे हैं। (UP Congress)
UP Chunaav में Nadda को मिला झटका, Himachal में हार अंदरूनी Politics गर्म!
पूरब से पश्चिम तक Congress को छोड़कर नेता लपक रहे हैं Samajwadi party की ओर
Gorakhpur में गुरू गोरखनाथ के लिए Priyanka Gandhi ने कही यह बड़ी बात