2022 के लिए अमितशाह ने बनाया त्रिशूलव्यूह, खुद ली यह जिम्मेदारी
19 November, Sarkar Today : वाराणसी में 403 विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक कर यूपी चुनाव (UP Chunav) का शंखनाद करने वाले अमितशाह ने इस बार यूपी चुनाव (UP Chunav) के लिए अलग प्लान बनाया है। सराकर टुडे लगतार इस बात को पाठकों तक पहुंचा रहा है कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए थ्री लेयर सिस्टम पर काम कर रही है। तमाम तैयारियों को करने के लिए गृहमंत्री ने त्रिशूलव्यूह पर काम करना शुरू कर दिया है।
क्या है त्रिशूलव्यूह?
2022 के यूपी चुनाव (UP Chunav) को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सेनापति की तैनाती कर दी है और इसको नाम दिया है त्रिशूलव्यहू का। काशी से अवधक्षेत्र तक की जिम्मेदारी राजनाथ सिंह को दी गयी है। गोरखपुर से कानपुर की कमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हाथों में है। और ब्रज और पश्चिम में स्वयं गृहमंत्री अमित शाह प्रभारी होंगे। यनि कि ब्रज और पश्चिमी क्षेत्र की चप्पे—चप्पे पर अमितशाह की निगाह होगी।
कौन किसके भरोसे!
कांग्रेस ने यूपी चुनाव (UP Chunav) में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मेहनत और प्रियंका गांधी की भागदौड़ के सहारे चुनाव में उतरने जा रही है। हालांकि वह इस कोशिश में भी है कि किसी बड़े दल से गठबंधन हो जाए।
समाजवादी पार्टी यूपी चुनाव के लिए (UP Chunav)अपने क्षेत्रियो छत्रपों के सहारे चुनाव लड़ेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले लंबे समय से कई बड़े नेताओं को पार्टी ज्वाइन कराई है वही वह अपने रूठे नेताओं को मनाने में भी कामयाब हुए है।
बहुजन समाज पार्टी ने इस बार यूपी चुनाव (UP Chunav) में भी दलित—ब्राहमण गठजोड़ काकटेल के बूते चुनाव जीतने की बात कर रही है। हालंकि सूत्र इस ओर इशारा कर रहे हैं कि चुनाव से ऐन पहले बहन जी औवेसी की पार्टी से हाथ मिलाकर सपा के लिए खतरा पैदा कर सकती है।
APRADH SAMACHAR : भोपाल का घिनौना बाप जिसने सगी बेटी के साथ किया…
Khulay Main Namaz गुरूग्राम हिंदू परिवार की पेशकश ने कट्टरपंथियों की निकाल दी
(BIHAR Main) एक साथ मर गये सुशांत सिंह राजपूत के पांच रिश्तेदार
BJP Join करने जा रहे समाजवादी पार्टी के एमएलसी/विधायकों की लिस्ट यहां पढ़िये