Wednesday, November 20, 2024
Homeअन्य राज्यPatna Police पहुंची दुल्हन के कमरे में, तो सीएम नीतिश पर लगे...

Patna Police पहुंची दुल्हन के कमरे में, तो सीएम नीतिश पर लगे यह आरोप

28 November, Sarkar Today: पटना पुलिस की एक गलती ने सीएम नीतिश कुमार को मुश्किल में डाल दिया है। हुआ यह कि पटना पुलिस (Patna Police) को सूचना शराब सेवन की सूचना मिली। तो पटना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की। पटना पुलिस (Patna Police) जहां पहुंची थी वह नवविवाहता का कमरा था। बस यहीं से शुरू हुआ यह विवाद यहां तक पहुंचा है।

इस खबर को जरूर पढ़ें:—MLA विधायकों की अदला—बदली BJP, Sapa, और Cong के इतने MLA पार्टी बदलेंगे

जिस व्यक्ति ने नशाबंदी जैसा कानून लाकर एतिहासिक कार्य किया हो। उस व्यक्ति यानी कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर नशा करने के आरोप लगाए हैं। यह अरोप लगाए हैं राजद के विधायक राजवंशी महतो ने। उन्हांने कहा है कि नीतिश कुमार खुद नशा करने की गिरफ्त में हैं। (Patna Police)

इस खबर को जरूर पढ़ें:— Social Media:फंस गये डिप्टी सीएम Keshav Prasad, Aklish Yadav ने बनाया मजाक

यह आरोप उस समय लगे है जब नीतिश कुमार ने बिहार में शराबबंदी कानून को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए शपथ ग्रहण अभियान शुरू किया है। बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक महतो ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मारिजुआना (गांजा) का सेवन करते हैं। (Patna Police)

इस खबर को जरूर पढ़ें:— (BIHAR Main) एक साथ मर गये सुशांत सिंह राजपूत के पांच रिश्तेदार

ध्यान रहे कि बिहार में गांजा की बिक्री बिक्री और खेती दोनो पर प्रतिबंध है। जबकि यूपी में गांजा की खेती सरकार से लाइसेंस लेकर की जा सकती है। महतो ने सवाल उठाया है कि नीतिश कुमार आखिर गांजा की लत को क्यों नहीं छोड़ रहे हैं।?(Patna Police)

इस खबर को जरूर पढ़ें:— Paramhans (परमहंस) का नया हठ हिंदू राष्ट्र के बाद की यह डिमांड

राजवंशी महतो के मुताबिक बिहार में शराबबंदी सिर्फ दिखावा है। यह राज्य के हर गांव और शहर में उपलब्ध है। नीतीश कुमार बिहार के लोगों को सिर्फ धोखा दे रहे हैं। राजवंशी महतो महतो ने कहा, अगर बिहार में शराब पर प्रतिबंध है, तो नीतीश कुमार दूसरों को शपथ लेने के लिए क्यों मजबूर कर रहे हैं? वह इसे खुद पर लागू क्यों नहीं कर रहे हैं।?(Patna Police)

इस खबर को जरूर पढ़ें:— Vedamau (वेदामऊ) के नाम से जाना जाएगा  यह शहर सीएम ने कहा कि…

महतो ने कहा, बिहार में माफिया गरीबों के माध्यम से काम कर रहे हैं और राज्य पुलिस केवल गरीबों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, वास्तविक माफिया के खिलाफ नहीं है। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा, नीतीश कुमार का नशा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। जब पटना पुलिस (Patna Police) महिला पुलिसकर्मियों के साथ नवविवाहित दुल्हन के कमरे में प्रवेश करती है और नीतीश कुमार पुलिस अधिनियम को सही ठहराते हैं, तो यह बेहद शर्मनाक है।

इस खबर को जरूर पढ़ें:— बोले Omprakash Rajbhar यूपी में खेला नहीं खदेड़ा होई मुख्यमंत्री को कहा….

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular