Wednesday, November 20, 2024
Homeउत्तर प्रदेश की खबरेंCode of Conduct (चुनाव आचार संहिता) यूपी में इस तारीख से लागू...

Code of Conduct (चुनाव आचार संहिता) यूपी में इस तारीख से लागू हो जाएगी!

1 December, Sarkar Today: पूरी तरह से चुनाव के माहौल में रम चुके उत्तर प्रदेश में जल्द आचार संहिता (code of conduct) लग जाएगी। खबर पक्की है कि 6 जनवरी से 12 जनवरी के बीच किसी भी ​दिन उत्तर प्रदेश में आर्दश आचार संहिता (code of conduct) को चुनाव आयोग लागू कर देगा। क्योंकि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 5 दिसंबर तक चलेगा, जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को होगा। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता (code of conduct) लागू हो सकती है।

इस खबर को भी पढ़ें :— Ayodhya (अयोध्या) में Congress नेता की हत्या से सनसनी CRIME NEWS

.खबर पक्की है कि समाजवादी पार्टी की आपत्ति के बाद मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को 30 नवंबर से बढ़ाकर 5 दिसंबर तक किया जा चुका है। सनद रहे कि घटे और बढ़े वोटर की लिस्ट को सपा ने मुददा बनाया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव आयेाग के दफ्तर में धरना तक देने की बात कही थी। (code of conduct)

इस खबर को भी पढ़ें :— Paper leak पर बोले Aklish, March आयेगा तो जनता CM Yogi को March करा देगी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने आदेश जारी किये हैं कि 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची की जाएगी प्रकाशित। वोटर लिस्ट में नाम घटाने और बढ़ाने के लिए अब सिर्फ चार दिन शेष हैं। ऐसे में सरकार टुडे आप से अपील करता है कि आप अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर देख लें। (code of conduct)

इस खबर को भी पढ़ें :—  Patna Police पहुंची दुल्हन के कमरे में, तो सीएम नीतिश पर लगे यह आरोप

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular