Wednesday, November 20, 2024
Homeअन्य राज्यStampede in Uttarakhand BJP कैबिनेट बैठक के दौरान ही मंत्री जी ने...

Stampede in Uttarakhand BJP कैबिनेट बैठक के दौरान ही मंत्री जी ने दिया इस्तीफा

25 December, Sarkar Today : उत्तराखंड भाजपा में बड़ी बगावत (Stampede in Uttarakhand BJP) होती हुई दिखाई दे रही है । उत्तराखंड कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री और 2016 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए हरक सिंह रावत ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को देर शाम शुरू हुई कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड के कद्दावर नेताओं में शुमार हरक सिंह रावत के इस्तीफे से भाजपा में हलचल मच गई है। (Stampede in Uttarakhand BJP)

इस खबर कों भी पढ़ें :—UP Live News: यूपी में राष्ट्रपति शासन, ओमीक्रान ला सकता है अपने साथ!

काफी लंबे समय से हरक सिंह रावत सरकार के कामकाज से नाराज बताए जा रहे थे । उन्होंने कई बार सार्वजनिक बयान भी दिए की मेरा यह कार्यकाल बतौर मंत्री सबसे निराशाजनक रहा है। हरक के इस बयान के बाद उन्हें दिल्ली बुलाया गया था, बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के दौरान हरक सिंह रावत को खासी तवज्जो दी गई, मगर उनकी नाराजगी बरकरार रही। (Stampede in Uttarakhand BJP)

इस खबर कों भी पढ़ें :—Corona Positive डिंपल यादव के बाद अब Aklish Yadav से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर

शुक्रवार जब कैबिनेट की बैठक चल रही थी तो उन्होंने सरकार पर कामकाज ना होने देने और उपेक्षा होने का आरोप लगाते हुए मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। हरक सिंह रावत के इस्तीफे की खबर बाहर आते ही भाजपा सहित उत्तराखंड की सियासत में हंगामा शुरू हो गया,हरीश रावत के ट्वीट को भी हरक के इस्तीफे से जोड़कर देखा जाने लगा है। (Stampede in Uttarakhand BJP)

इस खबर कों भी पढ़ें :—Disguise : भेष बदल कर पहुंचे रेड डालने इनकम टैक्स अधिका किया यह काम

अब हरक सिंह रावत का अगला कदम क्या होगा यह तो एक-दो दिन में ही साफ हो पाएगा।यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भी यशपाल आर्य की तरह घर वापसी करते हुए कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं या फिर कोई अपना नया सियासी ठिकाना तलाश कर सकते हैं।(Stampede in Uttarakhand BJP)

इस खबर कों भी पढ़ें :—Jhatka : उफ्फ… एक साथ इतने लोगों ने निषाद पार्टी को छोड़ इस पार्टी का थामा दामन

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular