Tuesday, December 3, 2024
HomeराजनीतिReview meeting : BSP supremo मयावती ने हारे हुए प्रत्याशियों से कि...

Review meeting : BSP supremo मयावती ने हारे हुए प्रत्याशियों से कि यह demand

SARKAR TODAY : सभी दल विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा बैठक  (Review meeting ) में व्यवस्त है। सपा, कांग्रेस के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती जी ने भी समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक में हारे हुए प्रत्याशियों के साथ पार्टी विधानसभा अध्यक्ष को बुलाया गया था। समीक्षा बैठक (Review meeting) में मायावती ने तीन नये कोआर्डिनेटर के साथ पार्टी के अंतराष्ट्रीय कोआर्डिनेटर को भी नियुक्त किया है।

इस ख़बर को पढ़ें:Mantri बनने से चूक गये यह लोग Yogi सरकार का सम्पूर्ण मंत्रीमंडल

समीक्षा बैठक (Review meeting) में बहन जी ने फरमान सुनाते हुए चुनाव के दौरान आयोजित हुई मंडल रैलियों के आये खर्च के भुगतान के तौर पर प्रत्येक प्रत्याशी से 20 लाख रूपये जमा करने की बात कही है। समीक्षा बैठम में शामिल कई हारे हुए प्रत्याशयों ने बताया कि बैठक में पैसे जमा करने के लिए कहा गया है।

इस ख़बर को पढ़ें:Shivpal Singh Yadav की पार्टी के इस भव्य office पर मंडरा रहा है खतरा!

बहुजन समाज पार्टी छोड़ चुके आरके चौधरी ने बताया कि बहन जी के इन पैसों के प्रेम से पूरा मिशन चौपट हो गया। आज पार्टी धरातल पर है और अब इस पार्टी को कोई नहीं बचा सकता। बीएसपी के एक और पूर्व नेता ने कहा कि यदि मायावती जी कार्यकर्ताओं को टिकट दे और पैसों की डिमांड न करे तो एक वर्ष के भीतर फिर से बीएसपी खड़ी हो सकती है। (Review meeting)

इस ख़बर को पढ़ें:Rajbhar के बाद Sanjay Nishad ने उठाया बड़ा क़दम कल की थी Shah के साथ रैली

गौरतलब है कि इस विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने मुह की खायी है। पार्टी ने सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा। जिसमें वह सिर्फ एक सीट जीत सकी। इस जीत को भी राजनीतिक हल्के में व्यक्तिगत जीत के तौर पर देखा जा रहा है। पार्टी से जुड़े नेता हताश और निराश है उनकी समझ में कुछ नहीं आ रहा। (Review meeting)

इस ख़बर को पढ़ें:UP Politics में यह दो बड़ी घटनाएं होना अभी बाक़ी है। e x c l u s i v e

हमारे यूटयूब चैनल को सब्सक्राइब करें: https://studio.youtube.com/channel/UCe6RwfdTvFPHt4ExoL7S2PQ

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular