Wednesday, January 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेश की खबरेंBSP में भगदड़ नेताओं का पलायन जारी, नकुल दुबे के बाद इन...

BSP में भगदड़ नेताओं का पलायन जारी, नकुल दुबे के बाद इन नेताओं की बारी…

विधानसभा चुनाव के एक माह के भीतर बसपा (BSP) में भगदड़ का महौल है। हाल ही में यूपी विधानसभा के समपन्न हुए चुनाव के बाद समीक्षा बैठक के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती जी का एक निर्देश पार्टी नेताओं पर भारी पड़ रहा है। दरअस्ल बहन जी ने चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों से पार्टी फंड में 20 लाख रूपये जमा करने का निर्देश दिया था। यह निर्देश चुनाव के दौरान मंडलवार रैलियों पर आये खर्च हुए पैसों को जमा करने के लिए दिया गया था।

खबर को जरूर पढ़ें:—Air Conditioner AC से सावधान ! मज़े की नींद सो रहे 4 लोग इस वजह से मर गये

समीक्षा बैठक के बहाने फंड का जुगाड़ कर पार्टी की सेहत सुधारने की कवायद में लगी बसपा (BSP) सुप्रीमो को एक और झटका लगा है। वरिष्ट नेता नकुल दुबे को पार्टी से बाहर किया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक आभी कई बड़े नेताओं का बाहर का रास्ता दिखाना बाकी है। बसपा (BSP) छोड़ने वाले नेताओं की लंबी फेहरिस्त है। ऐसे में नेताओं का बसपा (BSP) से ताजा पलायान को गंभीर चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है। कभी कांशीराम और अंबेडकर के मिशन का बीड़ा उठाने वाले नेता बसपा के घटते जनाधार से चिंतित है।

खबर को जरूर पढ़ें:—Painful: कुत्तें तो कुत्तें ही होते हैं, SITAPUR के बाद अब LUCKNOW में…

हाल ही बसपा (BSP) छोड़ चुके लाल जी वर्मा कहते हैं कि हार के फौरन बाद बहन जी ने समीक्षा बैठक के दौरान 20 लाख रूपये जमा करने की बात कही थी। पार्टी में पैसा जमा करने का कल्चर है। लेकिन अब स्थिति पहले जैसी नहीं। बसपा (BSP) पूरे चुनाव में सिर्फ एक सीट जीती है और उसका वोट प्रतिशत घटा है। वहीं चुनाव हार चुके नेताओं के पास जमा करने के लिए पैसा नहीं है।

खबर को जरूर पढ़ें:—Shivpal Case: मुलायम सिंह यादव ने कहीं Shivpal से यह बात, दोनों हाथों में लडडू!

बसपा (BSP) के टिकट के पर पूर्वाचंल से विधानसभा 2022 का चुनाव लड़ चुके नेता जी कहते हैं कि समीक्षा बैठक में वह मौजूद थे। उनसे भी मंडलवार रैली खर्च के एवज में 20 लाख जमा करने के लिए कहा गया था। वह कहते हैं कि खेत बेचकर तो चुनाव लड़ा अब 20 लाख कहां से जमा करें।

इस खबर को जरूर पढ़ें:—Meat Shop के लिए Lucknow नगर निगम का फैसला!

बसपा (BSP) 403 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ी। जिसमें उसने एक सीट पर जीत हासिल की। चुनाव के दौरान बसपा (BSP) सुप्रीमो ने मंडलवार रैलियों का आयोजन किया। आगरा से रैली की शुरूआत हुई थी। इसबार के चुनाव में बसपा ने सोशल मीडिया और टीवी चैनल्स पर भी प्रचार के लिए पैसे खर्च किये थे। बहन जी लगातार इस बात को ​कहती है कि बसपा धन्नासेठों की पार्टी नहीं।

इस खबर को जरूर पढ़ें:—Traders के लिए Sanjay Gupta की सौगात, यहां कराए Free में जांच
News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular