इरफान अब्बासी की रिपोर्ट
नगराम थाना क्षेत्र में कर्ज के बोझ से लदे प्लंबर ने की आत्महत्या
NAGRAM : नगराम के हर्रई गांव मे ससुराल मे रह रहे युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लिया उसका शव घर के बाहरी कमरे मे प्लास्टिक की रस्सी से कु़ंडे के सहारे लटकता पाया गया । मृतक के ससुर की सूचना पर पहुंची नगराम पुलिस द्वारा अंदर से बंद कमरे की कु़ंडी तोड़कर शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया । मृतक की पत्नी के अनुसार कर्ज की वजह से उसका पति अवसाद ग्रस्त रहता था ।
थाना सरोजनी नगर के मौंदा गांव निवासी अल्ला मेहरबान का लड़का शरीफ (28) नगराम के हर्रई गांव स्थित मोहम्मद उमर के घर अपनी ससुराल मे करीब आठ माह पूर्व से अपनी पत्नी शकीला व दो बच्चों रूकसार बानो (3) व हासिब (1) के साथ रह रहा था । यहां रहकर वह बोरिंग करने का काम करता था।
पत्नी शकीला के अनुसार सुबह नौ दस बजे के बीच खाना खा कर उसका पति बाहर कमरे मे लेटने चला गया था । पिता उमर व भाई भी किसी काम से बाहर चले गये थे वह अपने बच्चों व मां के साथ घर के अंदर लेटी हुई थी ।
इस बीच उसके पति ने बाहरी कमरे के दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद कर आत्म हत्या कर लिया । दोपहर के समय उसका भाई सलमान वापस आकर उसी कमरे मे रखी बच्चों की साइकिल निकालने के लिए दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला खिड़की से अंदर झांककर देखा तो बहनोई शरीफ का शव कुंडे से लटकता देख उसके होश उड़ गये।
शोरगुल मचाने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर आ गये । इंस्पेक्टर नगराम वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि मृतक के ससुर मो. उमर की तहरीरी सूचना पर मौके पर पहुंची नगराम पुलिस द्वारा दरवाजे की कु़डी तोड़कर शव को नीचे उतारकर कब्जे मे लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । परिजनों द्वारा बताया जाता है कि वह कर्ज के बोझ की वजह से अवसाद ग्रस्त चल रहा था ।