अयोध्या से महेन्द्र त्रिपाठी की रिपोर्ट
AYODHYA : अयोध्या से सटे जनपद अंबेडकरनगर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एसपी गौतम के कोरोना संक्रमण के बाद अयोध्या जनपद में भी स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमित होने से बचाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी अनुज झा ने जिला पुरुष अस्पताल व जिला महिला साल का निरीक्षण किया।
इस दौरान 10% लोग बिना मास्क के मिले। नाराज जिला अधिकारी ने बिना मास्क वाले सभी लोगों को जिला अस्पताल से बाहर करवा दिया। नाराजगी दिखाते हुए डीएम अनुज झा ने आदेश दिया कि बिना मास्क पहने कोई भी व्यक्ति जिला अस्पताल में प्रवेश न कर सके। यही नहीं मरीज के साथ केवल एक ही तीमारदार साथ रहने के लिए अनुमति दी गई। मरीज हो या फिर तीमारदार सभी की सबसे पहले स्क्रीन की जाएगी। उसके कोरोना के लक्षण के परीक्षण किए जाएंगे। इसके साथ ही अगर वह बाहर से आया है तो उसकी ट्रेवेल हिस्ट्री की भी जानकारी ली जाएगी। दरअसल पड़ोसी जनपद अंबेडकरनगर के जिला अस्पताल के सीएमएस के कोरोना संक्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
सभी को निर्देश जारी किए गए हैं।जिला अस्पताल में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं प्रवेश करेगा। इसके साथ ही जिला अस्पताल के प्रवेश द्वार के बगल बने स्क्रीनिंग सेंटर में सबसे पहले स्क्रीनिंग होगी उसी के बाद जिला अस्पताल में प्रवेश मिल सकेगा। इसी क्रम में आकस्मिक चिकित्सा सेवा के लिए शहर के 35 प्राइवेट अस्पतालों को पीपीटी किट व मास्क निशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं।