Tuesday, November 19, 2024
HomeUncategorizedSexual Harassment का वर्लड रिकार्ड! गुरू पर गंदे आरोप...

Sexual Harassment का वर्लड रिकार्ड! गुरू पर गंदे आरोप…

चिंताजनक खबर….

प्रोफेसर है कि जल्लाद, पूरी युनिवर्सिटी की लड़कियों के साथ करता था छेड़खानी

500 से ज्यादा छात्राओं ने गुरू पर लगाए गंभीर आरोप

बाथरूम में ले जाकर करता छूता था प्राइवेट पार्ट

हरियाणा में सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल युनिवर्सिटी से छात्राओं के साथ  यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment)  कि खबर आ रही है। वहां कि 500 छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) का आरोप लगाएं हैं। छात्राओं ने प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग की हैं यही नहीं स्टूडेंट ने इस पूरे प्रकरण की जांच किसी सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की भी मांग की है।

जरूर पढ़ें:—Short Selling कर शेयर मार्केट में अब पैसा बनाना मुश्किल होगा!

यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) की शिकायत की प्रतियां कुलपति अजमेर सिंह मलिक, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, राज्य के गृह मंत्री अनिल विज और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा सहित अन्य को भी भेजी गई हैं।

जरूर पढ़ें:—18 years of age तक के लोगों के लिए यूपी में नये नियम!

यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) की शिकायत में प्रोफेसर पर “गंदी और अश्लील हरकतें” करने का आरोप लगाया गया है। छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर लड़कियों को अपने आफिस में बुलाते थे। उन्हें बाथरूम में ले जाने की कोशिश करते थे और उनके निजी अंगों को छूने का प्रयास भी करते थे। प्रोफेसर अक्सर अश्लील हरकते करते थे।

जरूर पढ़ें:—Road Accident: लचर कानून के चलते ही हिट एंड रन मामले में छूट गया था सलमान खान

छात्राओं ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें ‘बहुत बुरे’ परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। पत्र में दावा किया गया है कि यह “कई महीने से” चल रहा है विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राजेश कुमार बंसल ने गुमनाम पत्र मिलने की पुष्टि की है। (Sexual Harassment)

जरूर पढ़ें:—Land Law Committee का गठन उत्तरखंड में क्या अब सस्ती हो जाएगी जम़ीन!

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular