300 लोगों को लाटरी के माध्यम से मिलेगी फ्री जमीन
अब्बास बाग की कर्बला में 30 हजार लोगों ने जमीन लेने के लिए किया है आवेदन
सरकार टुडे, लखनउ, 28 नवम्बर । मौलाना कल्बे जव्वाद के अब्बास बाग़ की कर्बला में गरीब शिया समुदाय को फ्री में ज़मीन देने के एलान को जनता ने हाथो—हाथ लिया। महज चार दिनों में 30 हजार से ज्यादा शिया परिवारों ने वहां जमीन लेने की इच्छा व्यक्त की। शुक्रवार के जुमे के खुतबे में मौलाना कल्बे जव्वाद साहब (Moulana Kalbay Jawwad) ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस जमीन के लिए किसी से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। लोगों की जानकारी को कंप्यूटर में फीड किया जा रहा है उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
इस खबर को भी पढ़ें:—Sajjad Bagh में एक बड़ा हादसा टला
मौलाना कल्बे जव्वाद साहब (Moulana Kalbay Jawwad) लंबे समय से वक्फ आंदोलन चला रहे हैं और उन्हें कामयाबी भी मिली। इससे पहले वह आलमबाग में शिया समुदाय की जमीन को आजाद करा चुके हैं जोकि उस वक्त के सबसे बड़े माफिया के चुगल में थी। कल्बे जव्वाद साहब ने उस जमीन को भी शिया समुदाय को आंवटित किया था। शुक्रवार के खुतबे में उन्होंने कहा कि वहां शियों ने जमीन लेकर उसे उंचे दामों में बेच दी। उन लोगों पर जब हमने कार्रवाई करनी चाही तो वहीं के लोगों ने उनहें बचा लिया।
इस खबर को भी पढ़ें:—(Trauma-Bond) ट्रामा बांड के शिकार, कहीं आप भी तो नहीं हो रहे
उन्होंने कहा कि अब्बास बाग में आलमनगर की कहानी को नहीं दोहराया जाएगा। इसलिए इस बार हम स्टैम्प पेपर पर लिखा पढ़ी करके ही जमीन आंवटित करेंगे। उनहोंने दोहराया कि जमीन बिल्कुल फ्रीम में दी जा रही है लिहाजा कोई किसी को पैसा न दे।(Moulana Kalbay Jawwad)
इस खबर को भी पढ़ें:—Sexual Harassment का वर्लड रिकार्ड! गुरू पर गंदे आरोप…
गौरतलब है कि जमीन कम है और लोग ज्यादा इसलिए वहां लाटरी सिस्टम से लोगों को जमीन एलाट कि जाएगी। अब्बास बाग की कर्बला के इर्द गिर्द जमीन का रेट 5 हजार रूपये स्कवायर फिट है। इस ऐताबार से देखा जाए तो प्रत्येक शिया परिवार को लगभग 15 लाख रूपये कीमत की जमीन फ्री में मिल रही है। (Moulana Kalbay Jawwad)