महेन्द्र त्रिपाठी की रिपोर्ट
AYODHYA : आनलाक यूपी के पहले दिन अयोध्या आज से राम लला के दर्शन शुरू हो गये। अस्थाई टेंट में पहली बार राम लला के दर्शन सोशल डिस्टेंस के साथ हो रहे है। शिद्धपीठ नागेश्वरनाथ में भी सोशल डिस्टेंस के साथ जलाभिषेक शुरू हो गया है। गर्भ गृह के बाहर से ही भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए के लिए शिव भक्तों को टीन शेड के जरिये दूर से जल चढ़ाने की ब्यवस्था की गयी है। नियमों के मुताबिक मंदिरों में प्रसाद नहीं मिलेगा।
किसी भी भक्त को पहले खुद को सेनेटाइज करना होगा। उसके बाद अपना पर्स, मोबाइल और दूसरी चीजें मंदिर के द्वारा पर ही जमा करानी होगी। पांच—पांच लोगों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही दर्शन की अनुमति है। यदि आप के शरीर का तामपान बड़ा हुआ पाया गया तो फिर आप को दर्शन की इजाजत नहीं होगी। यही नहीं मंदिर में प्रसाद वितरण पर पाबंदी है।
ढाई महीने बाद खुला भगवान श्रीराम की कुलदेवी देवकाली मंदिर। सोशल डिस्टेंसिंग के बीच भक्त कर रहे मां देवकाली का दर्शन पूजन। मंदिर पर सुरक्षा बल तैनात।सभी की हो रही थर्मल स्कैनिंग। केवल 5 श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति।मंदिर के बाहर रखा गया सेनेटाइजर। श्रद्धालुओं को मास्क लगाना अनिवार्य। नवरात्र में भी भक्त नहीं कर पाए थे माँ देवकाली का पूजन अर्चन। आज सोमवार है। देवकाली मंदिर में भक्तों का लगा ताँता।
अयोध्या की तरफ जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग हो रही है। शहर के साहबगंज में सीओ सिटी ने अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान को शुरू किया है । बिना मास्क के टैक्सी पर बिठाने के आरोप में सीओ सिटी ने एक टैक्सी को सीज कर दिया है ।ड्राइवर ने बिना मास्क लगाए हुए व्यक्ति को बिठाया था।