KARNATAKA : मां ने कहा पैसा कमा कर लाओ तो बेटे ने पैसा कमाने की ठानी लेकिन हर बार नाकामयाब हुआ। कभी नौकरी की तो कभी छोटा मोटा धंधा लेकिन धनंजय की किस्मत उससे ऐसी रूठी थी कि मानी ही नहीं। फिर उसने सोचा कि चलो कुछ ऐसा करते हैं और चल पड़ा टिकटौक के उस हाइवे पर जहां उसे मौत ने अपनी आगोश में सुला लिया। यहां बात हो रही है कर्नाटक के 24 वर्षीय युवक की धनंजय की जिसकी टिकटॉप पर मौत की ख्वाहिश घातक साबित हुई। तुमकुर जिले के एक अधिकारी ने कहा कि 24 वर्षीय धनंजय ने टिकटॉक पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी सेक्शन 174 के आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
धनंजय तुमकुर जिले के गौरांगनहल्ली का रहने वाला था। बताया जाता है कि उसकी मां हमेशा उसे पैसे नहीं कमाने के लिए कोसती रहती थी। शनिवार शाम को उसने पेस्टीसाइड पी लिया और टिकटॉक पर इसे रिकार्ड किया।
धनंजय के करीबियों का कहना है कि वह अनुभव करना चाहता था कि मौत कैसे होती है। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन रविवार सुबह उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह रिक्शा चलाकर जीवनयापन करता था लेकिन लाकडाउन के बाद परिस्थितियां उसके लिए बद से बदतर हो चुक थी।