Lucknow : अजय कुमार लल्लू, अभय सिंह और आजम के बाद एक और राजनीति व्यक्ति एफआईआर के घेरे में आये हैं और वह है प्रदेश के पूर्व मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर। आज उनके समेत यूपी में 65 अन्य लोगों के खिलाफ लाकडाउन प्रतिबंधों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि कल ही एक पूर्व ब्यूराक्रेट पर भी यूपी में एफआईआर दर्ज की गयी है। गौरतलब है कि यूपी में जीरो टालरेंस नीति के तहत मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ओम प्रकाश राजभवर की पार्टी के साथ गठबंधन कर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव लड़ा था और पूर्वाचंल में जबर्दस्त जीत दर्ज की थी। सहयोगी पार्टी के कोटे से ओमप्रकाश येागी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे। कैबिनेट मिनिस्टर बनते ही ओमप्रकाश के सुर बदल गये और वह अपनी ही सरकार की सार्वजनिक मंचों से आलोचना करते रहे।
बाद मे ऐसा मौका आया कि उन्होंने मंत्री पद छोड़ दिया। यह कठिन काम कम ही लोग कर पाते हैं कि उसूलों पर यदि आंच आये तो सरकार से भी इस्तीफा दें दे। आज ओमप्रकाश के उपर एपैडमिक कानून की अलग—अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।