AHMADABAD : गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां 514 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई और 28 लोगों की मौत दर्ज की गई। कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अहमदाबाद से सामने आ रहे हैं। सोमवार को यहां 327 नए मामलों की पुष्टि हुई और 23 लोगों की मौत दर्ज की गई। वहीं 339 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया।
गुजरात सरकार द़वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब राज्य में कुल 2,92,909 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है, जिनमें से 24,104 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। अब तक 1,506 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी और 16,672 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। 5921 लोग अभी सक्रिय हैं जबकि 71 की हालत बेहद खराब होने के कारण उन्हें वेंटीलेशन पर रखा गया है।
गुजरात के अहमदाबाद, सूरत और वड़ोदरा में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले और मौत दर्ज की गई है। अहमदाबाद में अब तक 16,967 लोग इस महामारी के शिकार हो चुके हैं जबकि 1,210 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। सूरत में अब तक 2,643 मामले और 110 लोगों की मौत हुई है। वडोदरा में 1,597 केस और 43 की मौत, गांधीनगर में 482 मामले और 21 की मौत, भावनगर में 169 मामले और 13 लोगों की मौत, राजकोट में 157 मामले और 5 की मौत, महेसाणा में 187 मामले और 9 की मौत, महीसागर में 120 मामले और 2 लोगों की मौत, अऱवल्ली में 146 मामले और 14 की मौत, साबरकांठा में 141 मामले 05 लोगों की मौत, पंचमहाल में 126 मामले और 14 की मौत, पाटण में 117 मामले और 10 की मौत और कच्छ में 104 मामले और 5 लोगों की मौत दर्ज की गई है।