PATNA : बिहार के पप्पू यादव ने दिल खुश कर दिया। पप्पू यादव ने वह कर दिखाया जिसका इंतजार हम सभी कर रहे थे। हालांकि पूरे देश में लोग सड़कों पर उतरे और चीनी झंडों को जलाया। लेकिने लालू प्रसाद यादव के साले पप्पू यादव ने जेसीबी पर सवार होकर चीनी कंपनियों के उत्पदों की हाल्डिंगस पर कालिख पोत दी।
जन अधिकार पार्टी (जाप) के नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे और चीनी कंपनियों द्वारा बनाए गए सामानों के बहिष्कार का नारा बुलंद किया। इस दौरान उन्होंने एक चीनी मोबाइल कंपनी के पोस्टर पर कालिख पोत दिया।
मोबाइल के विज्ञापन के लिए लगाया गया पोस्टर काफी ऊंचा था। सड़क पर खड़ा होकर पोस्टर पर कालिख पोतना संभव न था। हल्के वजन के समर्थक तो सीढ़ी लगाकर पोस्टर तक पहुंच गए और नो चाइनीज प्रोडक्ट लिख दिया, लेकिन पप्पू यादव के लिए यह मुश्किल था।
पप्पू यादव ने इस परेशानी का कुछ अलग हल निकाला। उन्होंने एक जेसीबी को बुलाया। वह जेसीबी के फ्रंट लोडर बकेट में दो सहयोगियों के साथ सवार हुए। दोनों सहयोगी हाथ में काला रंग भरी बाल्टी और ब्रश लिए हुए थे। इसके बाद जेसीबी के ड्राइवर ने फ्रंट लोडर को उठाया और पप्पू यादव को पोस्टर के पास पहुंचा दिया। पोस्टर के करीब पहुंचने पर पप्पू ने उसपर कालिख पोती।