Nagpur/agency : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने बुधवार को चीन सरकार और उसकी सेना के आक्रामक और हिंसक कार्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों ने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया है। चीन के साथ संघर्ष में अपना जीवन कुर्बान करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा, ‘लद्दाख के गलवन क्षेत्र में देश की अखंडता और आत्मसम्मान की रक्षा करते हुए अपना जीवन बलिदान करने वाले सैनिकों के समक्ष आरएसएस सिर झुकाता है। देश की ओर से हम शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि इस कठिन समय में भारत के लोग सरकार और सेना के साथ एकजुटता से खड़े हैं। उन्होंने चीनी सरकार और उसकी सेना के आक्रामक रवैया की कड़ी निंदा की। इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि गलवन में देश की रक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान देने वाले सैनिकों का भारत हमेशा ऋणी रहेगा। एक के बाद एक कई ट्वीट कर शाह ने कहा कि लद्दाख के गलवन में अपने वीर सैनिकों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।