AGRA : उत्तर प्रदेश के क्राइम इतिहास में किडनैपिंग की यह सबसे बड़ी घटना है। बदमाशों ने 34 यात्रियों समेत बस का अपहराण कर लिया है। घटना यूपी के आगरा की है। बस के हाईजैक होने की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।
वारदात शहर के न्यू दक्षिणी बाईपास पर हुई, जहां बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी बनके सवारियों से भरी बस को रुकवाया और बस में दाखिल होते ही उन्होंने चालक और परिचालक को कुबेरपुर में उतार दिया। इसके बाद बस लेकर फरार हो गए। खबर लिखे जाने तक बस का कोई सुराग नहीं लग सका है। बस हरियाणा के गुरुग्राम से मध्यप्रदेश जा रही थी।
घटना के बाद से जिले के कप्तान ने कमान खुद अपने हाथों में ले जी है और इ सर्विलांस के सहारे अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। घटना में श्रीराम फाइनेंस के कर्मचारियों का हाथ होने की संभावना है और और पूरा प्रकरण बस की ईएमआई को लेकर प्रातीत होता है। जांच एजेंसियां सीसीटीवी फुटेज और बस में मौजूद यात्रियों के मोबाइन नम्बर के सहारे अपहारणकर्ताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रही ।