BEHRAICH : बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र में युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गयी और शव को बोरे में भरकर एक बाग में फेंक दिया गया। कुछ ग्रामीण जब बाग में गये तो उन्होंने देखा की बोरी मे से बदूब आ रही है। ग्रामीणा की सूचना पाने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस और जांच पड़ताल के बाद शव की पहचान की गयी।
शव की पहचान रानी नाम की युवति के तौर पर हुई। अधिकारियों का कहना है कि रानी नाम की युवती का शव सूनसान इलाके से मिला है इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है परिजन गाँव के ग्राम प्रधान के खिलाफ हत्या का आरोप लगा रहे हैं जबकि तलाशी के दौरान मृतका का दुपट्टा और एक रस्सी उसके घर से बरामद हुई है। पुलिस को हत्या में कई पहलू दिख रहे हैं। क्या रानी का किसी से प्रेम संबध है। क्या रानी की जमीन आदि के चक्कर में हत्या हुई है या फिर मामला कुछ और है। पुसिल सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।