MORADABAD : खबर मुरादाबाद से हैं जहां, पार्क में बैठे एक दलित नेता पर जानलेवा हमला किया गया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जिगर कॉलोनी पोश इलाके के छतरी वाले पार्क में बैठे लल्ला बाबू पर एक साथ कई युवक लपक लिए। गनीमत यह रही कि विवाद होता देख लल्ला बाबू के समर्थकों ने उनकी जान बचाई।
मुरादाबाद के पॉश क्षेत्र जिगर कॉलोनी में आज उस समय हड़कंप मच गया जब दलित नेता के ऊपर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया वह तो गनीमत यह रही उनके साथ सफाई कर्मचारी मौजूद थे जिन्होंने बमुश्किल उन्हें बचाया और हमला करने आए युवकों को पकड़ने की कोशिश की।
लेकिन हमला करने आए सभी लोग भाग गए, जिस गाड़ी से लल्ला बाबू से मुलाकात करने के लिए आए थे वह गाड़ी छोड़कर वहीं फरार हो गए, लल्ला बाबू का आरोप है वह दलित सफाई कर्मचारियों की आवाज उठाते हैं इसीलिए उनके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है।
इससे पहले भी इन लोगों ने पहले भी एक मामले को लेकर बात विवाद किया था लेकिन आज यह लोग मुझसे मारपीट करने के लिए आए थे वह तो गनीमत यह रही कि सफाई कर्मचारियों ने लल्ला बाबू डेबिट को बचा लिया वरना कोई बड़ी घटना हो सकती थी।