LUCKNOW : रामपुर में देर रात पूर्व भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव के घर पर अज्ञात हमलावरों ने उनके ऊपर हवाई फायरिंग कर दी जिससे वे बाल बाल बचे भाजपा नेता पर हुई फायरिंग की सूचना पर मौके पहुंचे पुलिस के आला अफसर। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज होने की बात कही है। भाजपा नेता पूर्व शिवसेना जिला प्रमुख अनुराग शर्मा के मामले में मुख्य गवाह भी हैं।
रामपुर के थाना सिविल लाइंस इलाके के साईं विहार में देर रात भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य पति छत्रपाल सिंह यादव के घर पर अज्ञात हमलावरों ने जमकर फायरिंग की जिसमें भाजपा नेता बाल बाल बचे वहीं भाजपा नेता का आरोप है कि हमलावर बाइक से आए थे जिन्होंने उन पर दो फायर खोले थे। बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर घर के अंदर भागे।
भाजपा नेता पर हुए हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कमिंग कर आरोपियों की तलाश की लेकिन अपराधी फायरिंग कर जंगल के रास्ते भाग खड़े हुए वह इस फायरिंग की सूचना पर आसपास के इलाके के लोग एकत्रित हो गए और और पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।
आपको बताते चलें 20 मई को देर रात शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख अनुराग शर्मा की हत्या हुई थी जिस मामले में भाजपा नेता छत्रपाल सिंह यादव मुख्य गवाह है पुलिस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं यह मामला अनुराग शर्मा की हत्या से तो नहीं जुड़ा है। वही 5 दिन के भीतर उसी इलाके में दो बार बड़ी घटनाओं से आसपास के इलाके के लोग सहमे हुए हैं वहीं पुलिस गश्त पर है ।