दोस्त (Dost) ने कि दोस्त (Dost) की हत्या (अयोध्या से सरकार टुडे के लिए महेन्द्र त्रिपाठी की रिपोर्ट)
(AYODHYA, 29 OCTOBER- SARKAR TODAY) : अयोध्या में उस समय सनसनी फैल गयी जब खबर फैली की एक दोस्त (Dost) ने अपने दोस्त (Dost) को घर से बुला कर उसकी हत्या कर दी है। अयोध्या में एक युवक की सिर पर लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव सुबह सड़क के किनारे झाड़ियों मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला थाना कुमारगंज के धमथुवा गांव का है जहां पर युवक दिनेश कुमार का शव बवां मार्ग पर सड़क के किनारे झाड़ियों मिला। उसके सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं। बताया जाता है कि 27 अक्टूबर की देर रात उसका एक दोस्त(Dost) उसे बुलाकर ले गया था जिसके बाद वह घर नहीं लौटा और उस सुबह उसकी मौत की सूचना उसके घर पहुंची।
कुमारगंज पुलिस उस दोस्त(Dost) की तलाश कर रही है। एसएसपी शैलेश पांडे एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह सीओ राकेश श्रीवास्तव ने घटनास्थल का जायजा लिया। मामले के खुलासे के लिए एसएसपी शैलेश पांडे ने टीम गठित कर दी है।
Karva Chauth : लखनऊ की SHASHI और मुंबई की SONAM ने इसलिए नहीं रखा वृत?
Mayawati को लेकर भरे मंच से पहली बार CM YOGI ने कहीं यह बात!
Space Scientists से की PM Modi ने Sri Ram के लिए कि यह अपील
BANK GRAHAK को देवता समझ कर उसकी Financial जरूरत को पूरा करे
14 जून को योगी मंत्रीमंडल विस्तार, 9 लोगों के नाम का लिफाफा गर्वनर के पास पहुंचा