Ayodhya : पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है। लोग घरों में क़ैद हैं। काम धंधे बंद है इन सबके बावजूद कुछ ऐसे लोग भी है जो जीने का बहाना ढ़ूढ ही लेते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो थोड़े से दबाव में अपनी जान खत्म् करने से भी नहीं हिचकते। बीते 24 घंटें मेंदो बेहद चौकाने वाली खबरें सामने आई हैं। एक खबर मध्य प्रदेश से हैं जहा कोराना संदिग्ध ने गला काट कर अपनी जान दे दी तो दूसरी खबर उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर से हैं जहां कोरोन संदिग्धों ने क्वारेंटाइन सेंटर में जमकर शराब पी और मुर्गा खाया। शराब पार्टी का आयोन ग्राम प्रधान और उनके बेटों ने गांव के कुछ लोगों को कोरोना संदिग्ध होने के बाद उनका मनोबल बनाए रखने के किया।
मिल्कीपुर तहसील के चौधरीपुर ग्राम पंचायत के सरकारी विद्यालय में क्वारंटीन किए गए लोगों के शराब पीने के बाद हुई मारपीट के बाद शराब मुर्गा पार्टी का खुलासा हुआ है। प्रथम दृष्टया क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को प्रधान व उनके पुत्रों द्वारा शराब व मुर्गे की दावत देने की पुष्टि हुई है। सभी दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जायेगी । चौधरी पुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर में विवाद हो गया था आरोप था कि क्वारंटाइन किए गए कुछ चहेते लोगों को प्रधान अमरनाथ यादव उनके पुत्र जितेंद्र, धर्मेंद्र द्वारा कच्ची शराब व मुर्गा की पार्टी दी गई थी।
शराब पीने के बाद लोगों ने आपस में जमकर मारपीट की थी।चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया था। इस पूरे घटनाक्रम का संज्ञान डीएम अनुज कुमार झा ने लेते हुए एसडीएम मिल्कीपुर को जांच कर अविलम्ब रिपोर्ट देने के लिए कहा है। हालांकि इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन सेेे कुछ भी बोलने सेे मना कर दिया है। क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के बयान के आधार पर यह साबित हुआ कि प्रधान द्वारा शराब व मुर्गा खिलाया गया था।
प्रथम दृष्टया ग्राम प्रधान व उनके बेटे द्वारा बाहर से इंग्लिश व कच्ची शराब लाई गई थी जिसको उनके द्वारा अपने लोगों को पिलाया गया था।यही नहीं बाहर से मुर्गा भी बनकर आया था जो यहां खाने में परोसा गया। क्वारनतीन हुए लोगो का कहना है कि प्रधान के कहने पर पुलिस ने खम्बा पकड़वा कर जमकर पिटाई की है जिससे कवरेन्टीन दो लोगो को गंभीर चोट भी आई है।