Friday, January 3, 2025
Homeअन्य राज्यलाकडाउन में फंसी साध्वी का सामूहिक रेप

लाकडाउन में फंसी साध्वी का सामूहिक रेप

JHARKHAND : खबर खतरनाक है धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड आयी एक साध्वी के साथ सामूहिक रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। बीते फरवरी माह में साध्वी यहां आई थी और फिर लाकडाउन के चलते यहीं फंस गयी। बीती रात पुरुषों का एक समूह लगभग 2.30 बजे आश्रम की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए और बंदूक की नोक पर तपस्वियों को बंधक बना लिया। उस समय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीडीह में स्थित आश्रम में चार साध्वियां और एक साधु मौजूद थे।

पुलिस कप्तान वाई एस रमेश के मुता​बिक एक कमरे में दूसरे सभी लोगों को बंद कर दिया गया और फरवरी से आश्रम में रह रही साध्वी के साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने बताया कि अन्य साधुओं ने कमरे के अंदर रहने के दौरान कुछ स्थानीय लोगों को फोन पर सूचना दी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले आरोपी वहां से भाग गए।

आश्रम के एक व्यक्ति ने बताया कि आरोपियों में से एक पथवारा क्षेत्र का व्यक्ति था, जिसे हम जानते थे। हमने उससे विनती की कि वे हमें जाने दें लेकिन उसने इसकी परवाह नहीं की। अधिकारी ने बताया कि महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, लेकिन मुख्य आरोपी फरार है।

पीड़िता गहरे सदमे में है। पुलिस ने दावा किया है कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular