AMETHI : जमीन के एक छोटे से टुकड़े केि लए घर की बहू ने बेटे के साथ मिलकर ससुर को मौत के घाट उतार दिया। घटना से कोहराम मच गया हर कोई यह जानने को अतुर था कि इस दुस्साहसिक घटना को कौन अंजाम दे सकता है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर घटना का खुलासा कर दिया।
अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त गड़ासा भी बरामद हुआ है। मृतक की बेटी ने थाने में तहरीर दी थी कि उसके पिता की रात में घर के बाहर सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी गई।
सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि अभियुक्त दीपक कुमार यादव, उसकी मां कामता को उसके घर से गिरफ्तार किया है। कामता ने बताया कि मेरे ससुर मृतक हरिद्वार 14 बिस्वा खेत पूर्व में बेच दिये थे जिसका पैसा हम लोगों को नहीं दिया था। करीब 10 बिस्वा खेत बचा था उसे भी वे बेचने वाले थे। जिसकी जानकारी मुझे हुई तो मैंने यह बात अपने बेटे दीपक को बताई कि अगर यह भी जमीन बाबा (मृतक हरिद्वार) बेच देंगे तो हम लोग भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे। इसी बात पर दीपक ने कहा कि बाबा को मार देने पर ही जमीन बच पायेगी। इसीलिये मैंने योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र रचकर अपने बेटे दीपक से अपने ससुर हरिद्वार की हत्या करा दी। अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल एक गड़ासा अभियुक्त के घर के पीछे खेत से बरामद हुआ।