मिन्नतुल्लाह की रिपेार्ट
Ambedker nagar अम्बेडकर नगर टाडा से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। यहां शादी के तीन माह बाद ही दहेज लोभियों ने कार व पैसे की मांग न पूरी होने पर नवविवाहित की जान ले ली और मायके वालों को गुमराह करते हुए आनन फानन में अन्तिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे लेकिन मायके वालों ने गर्दन पर निशान को देखते हुए शव लेकर पहुच गए कोतवाली टाण्डा जहाँ पर हत्या का आरोप लगाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरा मामला इस प्रकार है कि टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के ब्राहिमपुर कुसुमा गांव का है जहाँ पर आकांक्षा उम्र लगभग 20 वर्ष का विवाह विकास गौड़ पुत्र रतिपाल गौड़ निवासी ब्राहिमपुर कुसमा थाना कोतवाली टाण्डा के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार बीते 16फरवरी 2020 को किया था।
शादी में शादी में हैसियत मुताबिक दान दहेज के अलावा तीन लाख रुपये नगद भी दिया था। फिर भी मेरी पुत्री के ससुराल वाले एक ऑल्टो कार व एक लाख रुपये नगद की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर मेरी पुत्री को परिवार वाले बराबर प्रताड़ित करते थे । शादी के बाद मेरी पुत्री दूसरी बार विदा होकर बीते चार मई 2020 को अपने ससुराल पहुंची । और दहेज की मांग को लेकर ससुराल के लोगों को समझाया बुझाया गया था।
कि आज रविवार को सुबह लगभग नौ बजे आकांक्षा के ससुराल वालों ने फोन किया कि आपकी लड़की की हालत खराब है। जब आकांक्षा के पिता व परिवारजन ग्राम ब्राहिमपुर कुसमा पहुंचे तो आकांक्षा का शव एक तख्ते पर पड़ा मिला। उसके परिवारजन शव को अपनी कार में रख कर उसे कोतवाली टाण्डा लेकर पहुंचे। और मृतका के पति सास, ननद,देवर के विरूद्ध दहेज हत्या की कोतवाली में तहरीर दी।मृतका का पति पशु चिकित्सालय टाण्डा में वैक्सिनेटर के पद पर कार्यरत है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।