AYODHYA : कल सूर्यग्रहण के उपरांत आयोध्या में सैकड़ों लोग धार्मिक आस्थाओं के मुताबिक सरयू घाट पर स्नान करने पहुंचे। धर्म के मुताबिक ऐसा किया जाता है और लोगों ने किया । लेकिन अयोध्या पुलिस ने उन्हें नई मुसीबत में डाल दिया है। पुलिस ने स्नान करने पहुंचे लोगों पर एफआईआर दर्ज कर मुकदमा लिखा है। लॉक डाउन उलंघन को लेकर सैकड़ों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा। सरयू घाट पंडा समाज के साथ स्नान करने आये श्रद्धालुओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस के मुताबिक कुल 353 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। इन सब पर लाकडाउन उलंघन की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि सूर्य ग्रहण स्नान को लेकर बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचे थे श्रद्धालु। स्नान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई थी धज्जियां। प्रशासन ने पहले ही सरयू घाट पर सामूहिक स्नान पर रोक लगा रखी थी। उसके बावजूद भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे श्रद्धालु।