BEHRAICH : बहराइच की दरगाह पुलिस ने वन विभाग के वन रेंज अधिकारी का अपहरण करने वाले 3 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। ये अपहरणकर्ता वन रेंजर का अपहरण कर उसे वाहन में बिठाकर किसी दूसरे शहर की तरफ भागने के फिराक में थे लेकिन रेंजर के चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ लोगों ने जैसे ही वाहन को रोका तभी रेंजर को छोड़ अपहरणकर्ता फरार हो गए थे।
हालांकि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी की और तीनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि वन रेंजर नाथूराम दरगाह इलाके में रहते हैं और वर्तमान में वन विभाग के ऑफिस में अटैच हैं। घर से बाहर निकले ही कुछ बदमाशों ने इनका अपहरण कर लिया।
रेंजर नाथूराम ने किस तरह से खुद को बचाने के लिए वहान के भीतर से ही गुहार लगा दी। उनके गुहार सुन कर आसपास के लोग ठिठक गये और वाहन की तरफ दौड़े। खुद को घिरता देख अपहार्णकर्ताओं के मंसूबे फेल हो गए और रेंजर को छोड़ फरार हो गए।
रेंजर की पत्नी की तरफ से दी गयी तहरीर पर अभियुक्तों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा कायम किया गया है। तीनो अपहरणकर्ता जनपद लखीमपुर खीरी के बताए जा रहे हैं। इस घटना के पीछे रेंजर के किसी करीबी का हाथ बताया जा रहा है जिसकी जिसका पुलिस जांच कर रही है।