BARELY : वह गाना तो आप ने सुना होगा तमंचे पर डिस्को लेकिन पुरानी रंजशि के के चलते यहां दो युवकों ने तमंचे तानकर युवमती का रेपल किया। घटना बिथरी चैनपुर की है। रेप पीड़िता ने बताया कि वह 19 जून को घर में अकेली थी। इसी बीच गांव के दो दबंग तमंचा लेकर उसके घर में घुस आए और तमंचा तानकर धमकाया कि उसके ससुर ने उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। इस कारण उन्हें जेल जाना पड़ा। अब वह वारदात को अंजाम देंगे।
इसके बाद दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। महिला ने सोमवार को इसकी शिकायत एसएसपी दफ्तर में की है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ ने बिथरी पुलिस को मामले की जांच करने के आदेश दिए है।