KANPUR : दुर्दांत विकास दुबे से तो पुलिस कहीं भी कभी भी निबट लेगी। पूरी दूनिया जानती है कि भारत की पुलिस अपराधी को पाताल से भी ढ़ूढ कर लाने का जज्बा रखती है। फिलहाल कानुपर एनकाउंटर की बात की जाए तो महकमा पहले विकास के मुखबिरों को चिन्हित कर उनको ठिकाने लगाने की मुहिम पर काम कर रहा है। ताकि भविष्य में यदि किसी विकास के घर पर दबिश दी जाए तो नुकसान न उठाना पड़े। इसी कड़ी में विकास के तीन पुलिस मुखबिरों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की गयी है।
कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार के मुताबिक ड्यूटी में लापरवाही करने पर चौबेपुर के उपनिरीक्षक कुंवर पाल, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार (केके) शर्मा और आरक्षी राजीव को निलंबित कर दिया गया है। जैसे-जैसे मामले में जानकारी मिल रही लगातार दबिश दी जा रही है। सभी थानों की टीमें अलर्ट हैं।
हिस्ट्रीशीटर विकास को इस बात की जानकारी थी कि पुलिस की टीमें दबिश देने के लिए आ रही हैं। विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर हमले का प्लान तैयार कर लिया था। विकास को पुलिस के हर मूवमेंट की जानकारी मिल रही थी। उस तक यह सूचना कौन पहुंचा रहा था, इसकी जांच चल रही है। इससे पहले चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय तिवारी को भी संस्पेंड किया जा चुका है।
उधर पुलिस अधिकारी रोजाना बिकरू गांव पहुंच रहे और घटना में शामिल विकास समेत सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रहे हैं। राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है। नेपाल बर्डर पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। विकास की लास्ट लोकेशन पुलिस ने औरैया में ट्रेस की थी। वहीं पुलिस ने बिकरू गांव में विकास के मकान को जमींदोज कर दिया है। उसके घर से भारी मात्र में असलहा बारूद मिला है।