RAIBARELY : रायबरेली महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दौतरा ग्राम निवासी प्रदीप पांडेय पुत्र प्रमोद कुमार पांडेय की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को उसका शव बघैल ग्राम सभा में स्थित नैया नाला से बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय, सीओ महाराजगंज राघवेंद्र चतुर्वेदी, कोतवाल अरुण कुमार सिंह और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना करते हुए संबंधित ग्राम प्रधान अतीक अहमद से भी घटना के विषय में जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार प्रदीप चौपहिया वाहन चालक था। बृहस्पतिवार को बोलेरो लेकर वह बछरावां बुकिंग पर गया था। आज सुबह ग्रामीणों ने नैया नाला के पास उसका शव देखकर पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनाक्रम से मालूम होता है कि हत्या कहीं और की गई है और घटना को छिपाने के लिए लाश यहां लाकर फेंकी गई है। उधर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का अपने ही भाई से बाबा की जमीन को लेकर विवाद था। फिर भी पुलिस घटना के पीछे विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।