NOIDA/KANPUR : पहले उसने सरकारी नौकरी पाने के लिए हाथ पांव चलाए। फिर उसके बाद उसने प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की जद्दोजहद शुरू की। जी हां यहां बात हो रही है कानपुर के बीटेक छात्र अमन सचान की । अमन अपने बड़े भाई के पास नोएडा गया था नौकरी की तलाश में लेकिन मौत को गले लगा बैठा। अमन के भैया और भाई नोएडा के सेक्टर-70 रहते हैं।
दरअसल, मूलरूप से कानपुर के देवमनपुर घाटमपुर निवासी मृतक अमन सचान (28 वर्ष)) बीटेक का छात्र था। वह नौकरी की तलाश में इन दिनों सेक्टर-70 के बी-70 नोएडा में रहने वाले अपने भाई सचिन सचान के घर आया हुआ था।
एसएचओ थाना फेज-3 अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई और भाभी नोएडा में नौकरी करते हैं। लिहाजा जब वह दोनों नौकरी के लिए निकले तो अमन के लिए सुबह करीब 9 बजे खाना बनाकर रख गये थे। जब दोनों वापस आये तो देखा कि अमन ने फांसी लगा ली है। मरहूम के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बाकी कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मृतक अमन के बड़े भाई के मुताबिक, अमन सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। उसके बाद अगस्त में प्राइवेट नौकरी की तलाश में नोएडा आया। उसने कभी किसी तरह की कोई परेशानी का जिक्र नहीं किया। यहां वो खुशी से रह रहा था। शाम को जब मैं और मेरी पत्नी नौकरी से वापस आये तो देखा की भाई ने आत्महत्या कर ली है।