Friday, December 27, 2024
Homeअपराधबुरे फंसे अयोध्या के कथावाचक, थाना रामजन्म भूमि में मुकदमा दर्ज

बुरे फंसे अयोध्या के कथावाचक, थाना रामजन्म भूमि में मुकदमा दर्ज

AYODHYA : दिल्ली की एक तलाकशुदा महिला ने राम नगरी अयोध्या के भजन गायक व कथा वाचक देवेंद्र पाठक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। यही नहीं महिला ने जबरन गर्भपात व 8 लाख रुपये हड़पने की भी बात कही है। भजन गायक व कथा वाचक देवेंद्र पाठक राम नगरी के दशरथ गद्दी से जुड़े हुए हैं। मामला थाना राम जन्मभूमि दर्ज कर लिया गया है हालांकि इस मामले पर पुलिस ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है।

रामनगरी से जुड़े कथावाचक और भजन गायक देवेंद्र पाठक को तलाकशुदा महिला से इश्क़ करना भारी पड़ गया। जब स्थानीय पुलिस ने उसकी व्यथा नहीं सुनी गई तब डीजीपी के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित महिला की तहररी पर आरोपी भजनगायक देवेंद्र पाठक पर बलात्कार सहित अन्य गम्भीर धाराओं में थाना रामजन्म भूमि में मुकदमा दर्ज हो गया है।

मामला रामनगरी अयोध्या के दशरथ गद्दी के महंत बृज मोहन के प्रिय शिष्य देवेंद्र पाठक का है। भजनगायक व कथावाचक के रूप में देवेंद्र दास अपने महंत बृजमोहन दास के साथ राममंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में भी भजन की प्रस्तुति करते खूब नज़र आए थे और मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब वाहवाही बटोरी थी। लेकिन इधर कुछ दिनों से फेसबुक पर पीड़ित महिला और भजनगायक देवेंद्र पाठक की ऑडियो भी खूब वायरल हो रही है।

भजनगायक महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा रहे थे, तो वही महिला आज पीड़िता बनकर खुद को एक महिला अधिवक्ता के साथ मीडिया के सामने आ गई और भजनगायक पाठक का पूरा चिट्ठा ही बयान कर डाला। पीड़ित महिला के अनुसार उसकी मुलाकात भजनगायक देवेंद्र पाठक से दिल्ली में हुई थी और यही मेल मुलाकात ने इश्क़ का रूप ले लिया बात शादी विवाह यक पहुंची और इसी दरमियान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने जिसके बाद महिला गर्भवती हुई और बाद में उसका जबरन गर्भपात कराया गया।

शादी का बढ़ता दबाव देख भजनगायक देवेंद्र पाठक से विवाद हुआ जिसके बाद दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रतियारोप लगाने लगे। पीड़ित महिला के अनुसार उसे धमकी भरा फोन भी आने लगा और बहुत सारे मैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल किया जाने लगा। पीड़ित महिला आत्महत्या करना चाह रही थी कि इसी बीच उच्चन्यायालय की एक महिला अधिवक्ता नीरज सिंह से मुलाकात हुई जिसके बाद प्रार्थनापत्र थाना रामजन्मभूमि देने पहुंची थाना प्रभारी के न मिलने के बाद एसएसपी कार्यालय अपनी व्यथा सुनाने पहुंची। एसएसपी के न मिलने के बाद आईजी के दफ्तर भी पीड़िता ने न्याय के लिए दस्तक दी जिसपर उसे फिर एसएसपी से मिलने को कहा गया, जब दोबारा भी एसएसपी से मुलाकात न हो सकी यो पीड़िता की अधिवक्ता डीजीपी कार्यालय पहुंच अपना हाल सुनाया जिसके बाद थाना रामजन्मभूमि में आरोपी भजनगायक देवेंद्र पाठक के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी व गर्भपात कराने जैसी गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular