HATRAS : यह खबर खतरनाक है। एक दलित युवती का उस समय सामूहिक दुष्कर्म किया गया जब वह जानवारो को चारा देने जा रही थी। घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद की है। घटना के पीछे पुरानी दश्मनी की बात भी समाने आ रही है। यह सामूहिक दुष्कर्म उंची जाति के लोगों द्वारा किया गया है। जबकि पीड़िता का ताल्लुक दलित समुदाय से हैं।
पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास और एससी / एसटी अधिनियम के तहत संदीप नाम के व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में इनमें तीन नाम और जोड़े गये हैं। संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी ने पुरानी दुश्मनी को लेकर लड़की को मारने की कोशिश की थी।
एडिशनल एसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 161 के तहत लड़की का बयान जांच अधिकारी द्वारा पहले दर्ज नहीं किया गया था, क्योंकि लड़की को हाथरस जिला अस्पताल से अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रेफर करने के बाद वह आईसीयू में थी। उन्होंने कहा कि चार्जशीट जल्द ही दाखिल की जाएगी।
पीड़िता को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हालांकि पीड़िता ने घटना के बाद के दिनों में पुलिस को अपना बयान दर्ज करा दिया था और उसने कहा कि 14 सितंबर को जब वह जानवरों के लिए चारा इकट्ठा करने गई थी, तब ऊंची जाति के चार पुरुषों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।