RAMPUR : समाजवादी पार्टी सांसद मोहम्मद आजम खान के खिलाफ 11 और मामले दर्ज होने के बाद अब उनके खिलाफ दर्ज कुल मामलों की फेहरिस्त बढ़कर 100 तक पहुंच गई है। आजम खां लंबे समय से सीतापुर जेल में अपने परिवार के साथ बंद है। इस दरम्यिान उनके बेटे की विधायकी और पत्नी की राज्य सभा की सदस्यता भी जा चुकी है।
आजम के अतिरिक्त जिन राजनीतिक लोगों पर मुकदमें थे उनमें ज्यादातर लोग जेल से बाहर आ चुके है। चाहे वह भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर हो या फिर पीस पार्टी के अध्यक्ष डा0 अययूब। समाजवादी पार्टी ने शुरूआत में आजम के जेल जाने के बाद उनकी रिहाई के लिए आंदोलन किये थे। लेकिन पिछले लंबे समय से आजम की रिहाई के लिए कोई आंदोलन नहीं हुआ है।
आजम खा पर उनकी विधानसभा के लोगों का अरोप है कि जब आजम खां मिनिस्टर थे तो उन्होंने स्थानीय लोगों का उत्पीड़न किया था। सरकार के दम पर लोगों के मकानो पर कब्जे किये थे। अब यही लोग आजम के खिलाफ मुकदमें लिखवा रहे हैं। इनमें ज्यादातर लोग मुस्लमान है।