Wednesday, November 20, 2024
Homeउत्तर प्रदेश की खबरेंAir India Airlines के बाद Tata को मिला ऐसा काम जिसका ख्वाब...

Air India Airlines के बाद Tata को मिला ऐसा काम जिसका ख्वाब भी नहीं देखा था TaTa ने

राम मंदिर की बड़ी जिम्मेदारी टाटा के कंधों पर

AYODHYA : एयर इंडिया एयरलाइंस (Air India Airlines) को टेकओवर करने के बाद टाटा कें कंधों पर एक ऐसी सौगात मिली है जो किसी भी कंपनी के लिए एक ख्वाब हो। जी हां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने टाटा पर ही मंदिर के वित्तीय लेनदेन का हिसाब रखने का भरोसा जताया है।

टीसीएस करेगी सिस्टम जनरेट

टीसीएस यानि कि टाटा कंसलटेंसी सविर्सेज को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर का पूरा एकाउंट हैंडिल करने की जिम्मेदारी दे दी है। टाटा श्रीराम मंदिर के लिए फुल प्रूव सिस्टम जनरेट करेगा। गौरतलब है कि अभी हाल ही में टाटा ने एयर इंडिया एयरलाइंस (Air India Airlines) को टेकओवर किया है।

दो माह से चल रहा है काम

रामलला का अकाउंट टीसीएस यानी टाटा कंसल्टेंसी संभालेगी। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि अकाउंट पूरी तरह से डिजिटल होगा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को ये जिम्मेदारी दी गई है कि वह रामलला का अकाउंट संभाले।चंपत राय ने बताया कि पिछले 2 महीने से इस पर कार्य चल रहा है कि ट्रस्ट की क्या जरूरत है कैसे अकाउंट मेंटेन होगा इस पर टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज काम कर रही है। एयर इंडिया एयरलाइंस (Air India Airlines) को टेकओवर करने के बाद टाटा को यह दूसरी बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

राम लला के खाते में जमा है अरबो रूपया

दरअसल रामलला के खाते में अरबों रुपए जमा है। जमा और निकासी खर्च के मद्देनजर ट्रस्ट मे भारी भरकम अकाउंट को मेंटेन करने के लिए टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज को जिम्मेदारी सौंप दी है और टाटा कंसलटेंसी ने अकाउंट को बनाने के लिए काम भी शुरू कर दिया है। (Air India Airlines)

UMAR SHAREEF “नल बंद कर नहाने वाले नहीं रहे”

कंगना के बाद क्यों बढ़ी सनी देओल की सुरक्षा

यूपी आईपीएस अधिका​रियों के थोक में तबादले

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular