Tuesday, December 3, 2024
HomeअपराधAPRADH SAMACHAR : भोपाल का घिनौना बाप जिसने सगी बेटी के साथ...

APRADH SAMACHAR : भोपाल का घिनौना बाप जिसने सगी बेटी के साथ किया…

17 November, Sarkar Today : बेटी ने अपनी मर्जी से अपने ब्वयाफ्रेंड के साथ शादी। इस बात का पता चलते ही बाप पागल हो गया। और उसने ऐसा घिनौना कृत्य कर डाला। जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। यह अपराध समाचार (APRADH SAMACHAR) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से मिल रहा है। जहां आनर किलिंग के एक मामले ने क्रूरता की नई ​मिसाल लिख दी है।

अपराध समाचार (APRADH SAMACHAR) इस प्रकार है कि अपने समाज से इतर एक लड़की ने लड़के के साथ ब्याह रचा लिया। बस यह बात उसके पिता को नागवार गुजरी और उसने अपनी सगी बेटी के साथ पहले तो रेप किया फिर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है।

यह अपराध समाचार (APRADH SAMACHAR) भोपाल के रातीबढ़ पुलिस थाना क्षेत्र का है। यहां के समसगढ़ के जंगल में एक महिला और बच्चे का शव मिला था। पुलिस ने हुलिए के आधार पर कुछ लोगों के सहारे महिला की पहचान बिलकिसगंज निवासी 25 साल की युवती के रूप में की थी। उसके बाद से लगातार जांच चल रही थी।

पुलिस के अनुसार कमल की बेटी ने भागकर दूसरे समाज के युवक के साथ शादी की थी। इसी बात से वह नाराज था। कमल की बेटी घर से भागकर रायपुर में रहने लगी थी। पिछले दिनों दीपावली के समय कमल की बेटी भोपाल आई थी। यह जानकारी उसे अपनी बड़ी बेटी से मिली थी। (APRADH SAMACHAR)

पुलिस के मुताबिक कमल को उसकी बड़ी बेटी ने बताया कि छोटी बेटी का आठ माह का बच्चा है और उसकी मौत हो गई है। यह बात सुनकर कमल उसके पास पहुंचा और नवजात के अंतिम संस्कार का बहाना बनाकर उसे जंगल में ले गया। इस दौरान कमल का बेटा भी उसके साथ था। जहां उसने बेटी को धमकाया और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने कमल ओर उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है। (APRADH SAMACHAR)

Khulay Main Namaz गुरूग्राम हिंदू परिवार की पेशकश ने कट्टरपंथियों की निकाल दी

(BIHAR Main) एक साथ मर गये सुशांत सिंह राजपूत के पांच रिश्तेदार

BJP Join करने जा रहे समाजवादी पार्टी के एमएलसी/विधायकों की लिस्ट यहां पढ़िये

Cong Main GadBad (गड़बड़) TV Serial CID वाले ”दया” भी नहीं लगा पर रहे पता

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular