BULANDSHEHAR: दलित समाज का चेहरा बनती भीम आर्मी पर जुबानी हमलों के बाद अब असली हमले होना शुरू हो गये हैं। खबर बुलंदशहर से हैं जहां भीम आर्मी चीफ ने आरोप लगाया है कि जब वह रैली से लौट रहे थे तो उनके काफिले पर हमला किया गया। पुलिस ने इन के आरोपों को खारिज किया है।
चंद्रशेखर आजाद ने रविवार की देर रात ट्वीट कर बताया है कि विपक्षी दलों ने बुलंदशहर चुनाव के हमारे उम्मीदवार को डराया। आज की रैली के बाद मेरे काफिले पर कायराना तरीके से गोली चलाई गई। यह उनकी हताशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वह माहौल को जहरीला बनाना चाहते हैं लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
आजाद ने कहा कि उनके काफिला पर तब गोली चली जब उनकी आजाद समाज पार्टी के सदस्य आगामी उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। यह स्पष्ट नहीं है कि भीम सेना प्रमुख खुद घटना के समय मौजूद थे या नहीं।
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने चंद्रशेखर के काफिले पर हमला होने की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें आजाद समाज पार्टी और एआईएमआईएम के उम्मीदवारों से जुड़े कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की जानकारी मिली है।